समाजवादी पार्टी जसवंतनगर मैनपुरी उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रही है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी उप चुनाव कार्यक्रम में शामिल होने आए. अखिलेश की सभा में मंच पर अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी नज़र आए. हमेशा अपने झगड़ों के चलते चर्चा में रहने वाले चाचा-भतीजे के बीच यहां काफी सौहार्द नज़र आया. अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav meets PSP chief Shivpal Yadav, touches his feet atop the stage while campaigning for the byelections in Mainpuri, UP pic.twitter.com/c82LOivUqb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2022
अखिलेश ने चाचा को धन्यवाद कहा
मंच से एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा- जब वोट पड़ेगा तो पहले से ज़्यादा तेज़ साइकिल चलने वाली है. उन्होंने कहा जसवंतनगर की जनता के दिलों में नेताजी बसे हुए हैं. लोग अभी भी नेताजी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, नेताजी अमर रहे के नारे नहीं लगाते क्योंकि लोग अभी भी नेताजी को अपने दिल से नहीं निकाल पाए. अखिलेश यादव ने कहा अब हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि नेताजी के रास्ते पर हम बढ़ें, नेताजी ने हमें गरीबों , किसानों के रास्ते को दिखाया है. उन्होंने कहा बीजेपी वाले आरोप लगाते हैं कि देखो परिवार में ही कुछ ठीक नहीं है और जब परिवार साथ में आ जाये तो कहते हैं कि परिवारवादी पार्टी है.
डिंपल को जिताना नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि-शिवपाल यादव
वहीं शिवपाल यादव ने भी बहु डिंपल यादव के लिए बड़े दिल से वोट मांगे. उन्होंने कहा, नेताजी आज नहीं रहे लेकिन यहां का पूरा विकास नेताजी ने किया है. भारतीय जनता पार्टी ने कोई काम किया है कोई बताए, हमें अगर नेताजी ने कोई काम बताया है तो हमने वो करके दिखाया है. उन्होंने कहा ये चुनाव डिंपल को जिताना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सभी लोग कहते थे कि परिवार को एक होना चाहिए, एक हो गए, मैंने नेताजी से बहुत कुछ सीखा है, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूँ , मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया.
बीजेपी उम्मीदवार पर शिवपाल का निशाना
इस मौके पर शिवपाल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा रघुराज शाक्य कहते है मैं शिवपाल यादव का शिष्य हूँ लेकिन तुम शिष्य तो क्या चेला भी नहीं हो, तुम अवसरवादी हो. नेताजी ने हमेशा जाति और मजहब से उठकर काम किया. नेताजी ने पूरे उत्तरप्रदेश के दिल जीता है.
डिंपल को रिकॉर्ड वोटों से जिताएं-शिवपाल
शिवपाल यादव ने वोटरों से अपील की कि वो 5 तारीख को वोट देकर डिंपल यादव को जिता दें. शिवपाल यादव ने कहा कि इतने वोट डालो की पिछला रिकॉर्ड तोड़ दो. उन्होंने जनता से कहा नेताजी के सपने जो अधूरे हैं उनको हम पूरा करने का काम करेंगे. आप आज कहीं भी जाइये बिना रिश्वत के काम नहीं होता. मंदिर , मस्जिद , हिन्दू-मुस्लिम बस बीजेपी बटवारे का काम कर रही है. जितने भी लोग बाहर गए हैं आप उन्हें बुलवा लें , जब सभी अपने लोगों को बुलवा लेंगे तभी रिकॉर्ड टूटेगा. ये चुनाव अगर आपने जिता दिया तो लोकसभा में हम आश्वस्त करते हैं कि 40 से 50 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.