Wednesday, January 15, 2025

Akanksha Dubey Suicide Csae: आकांक्षा दुबे की मां का आरोप, वाराणसी पुलिस पर नहीं भरोसा, सीबीआई जांच कराए सरकार

वाराणसी :  भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे Akanksha Dubeyकी आत्महत्या का मामला उलझता जा रहा है. समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद ऐसा लग रहा था कि मामला जल्दी ही सुलझ जाएगा. अब आकांक्षा दुबे केस में नया पेंच आ गया है. आकांक्षा की मां मधु दुबे ने वाराणसी पुलिस पर आरोप लगाए हैं. मधु दुबे का कहना है कि उन्हे वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है.

CBI जांच की मांग

आकांक्षा दुबे की मां ने कहा है कि जिस तरह से वाराणसी पुलिस जांच कर रही है. उसे देखते हुए उनका भरोसा जम नहीं रह रहा है. मधु दुबे Madhu Dubey ने कहा कि उन्हें वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्होंने आकांक्षा केस की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ yogi aditya nath से गुहार लगाई है.

FIR भी बदल दिया गया

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा की मां मधु दुबे की माने तो वाराणसी पुलिस ने उनके लिखाए एफआईआर में भी बदलाव कर दिया है.इस लिए बिना सीबीआई CBI जांच के आकांक्षा को न्याय नहीं मिलेगा. मधु दुबे का कहना है कि आकांक्षा को मरे लगभग 14 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने में नाकाम रही है.

समर सिंह को बचाना चाहती है पुलिस

मधु दुबे ने बड़ा आरोप लगाया है . उनका कहना है कि वाराणसी पुलिस पहले दिन से इसे आत्महत्या का रंग देने पर आमादा है. ऐसा लग रहा है कि वाराणसी पुलिस समर सिंह SAMAR SINGHऔर संजय सिंह को बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. आकांक्षा की मां का आरोप यह भी है कि वाराणसी पुलिस 14 दिन बाद भी आकांक्षा का मोबाइल नहीं खोल पाई है और ना ही उसे खोलने की कोशिश कर रही है. क्योंकि मौत का सारा राज उसके मोबाइल में कैद है.

मुख्यमंत्री योगी से गुहार

इन सब बातों को देखते हुए मधु दुबे ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि उसकी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई की जांच कराई जाए.

मुन्ना दुबे ने पूछा ये अनुराधा कौन है

आकांक्षा दुबे के चाचा मुन्ना दुबे MUNNA DUBEYने इस कहानी में एक नया मोड़ दे दिया है. उनका कहना है कि आकांक्षा की मौत के बाद अनुराधा नाम की एक महिला सामने आई. अनुराधा नाम की महिला आकांक्षा दुबे के मौत के दिन अचानक प्रकट हुई. वो पोस्टमार्टम से लेकर उसके अंतिम क्रिया करने तक मुख्य भूमिका में रही. आखिर में उसने आकांक्षा के चाचा मुन्ना दुबे को यह कहा कि उसका काम हो गया है इसलिए अब वो जा रही है. आकांक्षा के चाचा मुन्ना दुबे का कहना है कि आखिर ये अनुराधा कौन है. वो किस हैसियत से पोस्टमॉर्टम से लेकर अंतिम संस्कार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही. और आखिर में उसका ये कहना कि काम हो गया है. इसका क्या मतलब . कौन सा काम करने आई थी अनुराधा. पुलिस को अनुराधा को खोज निकालना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news