Tuesday, April 1, 2025

रांची में BJP नेता के बाद आजसू नेता की हत्या, हत्या के बाद इलाके में बढ़ा तनाव, सुरक्षा बलों की तैनाती

झारखंड की राजधानी रांची को लगता है किसी की नजर लग गई है. प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने तांडव मचाते हुए एक के बाद एक दो दिनों में दो प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बेरहमी से राजधानी रांची में सरेआम हत्या कर दी है. रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी, कि प्रमुख विपक्षी दल आजसू पार्टी के रातू प्रखंड के उपाध्यक्ष भूपल साव की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई.

रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के समीप भूपल साव को अज्ञात अपराधी मौत के घाट उतारा गया. आजसू पार्टी के नेता विशाल फुटवियर नामक अपने जूते की दुकान के बाहर खड़े थे, जिस वक्त उनपर हमला हुआ. आनन फानन में गंभीर हालत में आजसू नेता को बेहतर इलाज के लिए रातू थाना अंतर्गत रिंग रोड सिमलिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है.

कथा का फायदा उठाकर भाग गया आरोपी

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, रांची थाना क्षेत्र के चटकपुर के रहने वाले आजसु पार्टी के नेता सह प्रखंड उपाध्यक्ष कल देर शाम पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा काम्प्लेक्स परिसर में मौजूद अपने विशाल फुटवियर नामक दुकान के बाहर खड़े थे. इसी दौरान एक अज्ञात शख्स उनकी दुकान में खरीदार बनाकर पहुंचा था. पहले दुकान में पहुंचकर वह जूते देख रहा था. इसी बीच उसने एकाएक तेजधार चाकू से आजसू पार्टी के नेता सह दुकान के संचालक की गला रेत दिया और वहां से फरार हो गया.

घटनास्थल के निकट में ही श्री राम कथा का आयोजन हो रहा था, जहां जहां कल महा भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिस कारण वहां अत्यधिक भीड़ थी. इसी का फायदा उठाकर अपराधी भागने में फरार हुआ.

5 मिनट तक अपराधी दुकान में था मौजूद

देर रात मौके पर पहुंचे डीआईजी सह रांची के एसएसपी , ग्रामीण एसपी के साथ-साथ पंडरा और रातू थाना की पुलिस घटनास्थल के आसपास से लगी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी में में पता चला है कि अपराधी आजसू नेता की दुकान में करीब 5 मिनट तक मौजूद था. इसके बाद वह बाहर निकला और कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों पर खड़े पर खड़े आजसू नेता भुपल का उसने गला रेत दिया और फरार हो गया. हालांकि हत्या किन कर्म से हुई है अब तक के स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

पुलिस विभिन्न हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सड़क से लेकर सदन तक लॉ इन ऑर्डर को लेकर हो रहे हंगामा पर झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि यह कहना कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है यह सही नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news