गुरुवार को सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को बैरंग ही लौटना पड़ा. मिडिया रिपोर्टस् के मुताबिक आज़म खान ने अजय राय ने मिलने से मना कर दिया. आपको बता दें,
आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को जन्म प्रमाण पत्र जालसाजी मामले में सात साल की कैद की सजा सुनाए जाने के लगभग एक हफ्ते बाद, अजय राय ने बुधवार यानी 25 अक्तूबर को घोषणा की थी कि वह पूर्व रामपुर सांसद आज़म खान से मिलने के लिए सीतापुर जा रहे एक पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
सिर्फ परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते है आज़म खान- जेल अधीक्षक
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने गुरुवार को सीतापुर जेल में मुलाकातियों की संख्या सीमित होने का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया. जेल अधिकारियों ने कहा कि कैदी 15 दिनों में दो बार लोगों से मिल सकते हैं और आज़म खान ने उनसे कहा था कि वह केवल परिवार के सदस्यों से मिलेंगे.
सीतापुर के जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “15 दिनों में, एक कैदी को आगंतुकों से मिलने की अनुमति दी जाती है. आज़म खान वर्तमान 15-दिवसीय अवधि के लिए पहले ही एक मुलाकात का इस्तेमाल कर चुके हैं, और उन्होंने कहा कि वह दूसरी मुलाकात के लिए परिवार के सदस्यों से ही करना चाहेंगे. मैंने यह बात कांग्रेस के सीतापुर जिला अध्यक्ष को बता दी है.”
एसपी और कांग्रेस के बीच चल रही है जबानी जंग
इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में गठबंधन नहीं हो पाने के बाद से ही खट-पट चल रही है.
पिछले हफ्ते अजय राय और अखिलेश यादव के बीच भी काफी तू-तू मैं-मैं हुई थी. बात इतनी बढ़ गई थी कि अखिलेश यादव ने अजय राय को चिरकुट नेता तक बता दिया था. जिसके बाद अजय राय न कहा था कि अखिलेश उन्हें जितनी गाली देना है दे ले लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराने में साथ दें.
वैसे अजय राय की सीतापुर जेल यात्रा से भी अखिलेश यादव खुश नहीं थे. बुधवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ”आजम साहब से तो सबको मिलना चाहिए. और वो समय कांग्रेस के लोग कहां थे जब उनको फंसाया जा रहा था? कांग्रेस के नेता भी उनको फंसाने में लगे थे.”
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra मामले में Ethics Committee ने शुरू की पूछताछ,निशिकांत दुबे और देहाद्राई की पेशी