Airforce Plane Crashes : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.बताया जा रहा है कि ये विमान दुर्घटना शिवपुरी जिले के नरवल तहसील में भैंसा गांव में हुई है. राहत की बात ये है कि विमान खाली स्थान पर गिरा है और विमान में आग लग गई लेकिन किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. विमान खाल स्थान पर गिरा इस लिए जमीन पर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं विमान में सवार दोनो पायलट सुरक्षित हैं.
Airforce Plane Crashes : घटना के बाद आस पास के घरों को खाली करा लिया गया है.विमान कहां से कहां जा रहा था और किस कारण से दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश जारी है.आपको बता दें कि ग्वालियर में भी वायूसेना का एक एयरबेस है लेकिन ये विमान यहीं से या कहीं और से आ रहा था इसके बारे में जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये एक 2 सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान था जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ . दोनो पायलट घायल हुए है लेकिन सुरक्षित हैं. ग्रामीणों की मदद से उन्हें बचाया गया.
A Mirage 2000 fighter aircraft today crashed near Shivpuri in Madhya Pradesh while on a routine training sortie. This was a twin seater aircraft.
Pilots are safe and with locals.
Join | https://t.co/bq8DAxMRoA pic.twitter.com/rsOjElPhx1— Satyaagrah (@satyaagrahindia) February 6, 2025