नई दिल्ली : AIR INDIA : अगर आप आज एयर इंडिया का विमान से यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए ही है. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने आज अपनी 78 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है, क्योंकि कंपन के क्रू मेंबबर्स से लेकर अन्य कर्मचारी अचानक सामुहिक रुप से Sick Leave पर चले गए हैं. कर्मचारियों की कमी के कारण एयरलाइन को विमानों का संचालन रोकना पड़ा है.
AIR INDIA के कर्मचारी बिना नोटिस सामुहक लीव पर गये
Air India Express से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीनियर क्रू मेंबर्स के अचानक बिना किसी पूर्व जानकारी के लीव पर चले जाने के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों विमानों के परिचालन पर बुरी तरह से असर पड़ा है. मंगलवार से लगातार एयरलाइंस को फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही है. अब तक 78 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल किये जा चुके हैं. जो फ्लाइट्स रद्द हुई है उनमें सबसे ज्यादा मिडल ईस्ट और गल्फ देशों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स हैं. कुछ विमानों ने उड़ान भऱी भी तो काफी देर हुई. जिसके कारण एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना रहा.
कर्मचारी कर रहे हैं मर्जर का विरोध
दरअसल खबर है कि एयरइंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय होने वाला है . जिस कारण कर्मचारियों को डर है कि उनकी नौकर खतरे में पड़ सकती है. यही वजह है कि कर्मचारी लगातार इस मर्जर का विरोध कर रहे हैं.
एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की सलाह
अचनाक फ्लाइट्स रद्द करने की स्थिति में एअर इंडिया ने एक बयान जारी किया है जिसमें कह गया है कि ‘हमारे सीनियर केबिन क्रू के एक वर्ग ने कल रात से आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी है, जिसके कारण उड़ान में देरी हुई और कई फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं. हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रूम मेंबर्स से बात कर रहे हैं. वहीं हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए तेजी से काम कर रही हैं.’
मामला सामने आने के बाद सिविल एविएशन अथॉरिटी इसकी जांच कर रही है. वहीं कंपनी ने कहा कि जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल हुए हैं, उनका पूरा पैसा रिफंड होगा या वो अपनी फ्लाइट्स किसी और तारीख पर रिशेड्यूल कर सकते हैं.एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एक बार अपनी प्लाइट्स का स्टेटस जरुर चेक कर लें .
ये भी पढ़े:- AstraZeneca Oxford बाजार से वापस लेगी COVID-19 की वैक्सिन ,कोविशील्ड का क्या होगा?