Thursday, October 10, 2024

RSS प्रमुख के धर्म आधारित जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के समुदाय आधारित जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर आज AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है.ओवैसी ने कहा कि अब देश में मुसलमानों के जनसंख्या कम हो रही है. ओवैसी ने कहा कि हाल ही में मोहन भागवत ने देश में रिलीजियस इन्बायलेंस की बात की थी.लेकिन भारत में सबसे ज्यादा TRF (total fertility rate) मुसलमानों का गिर रहा है.

औवैसी ने कह कि  साल 2000-2019 तक 19 लाख हिंदु कन्याओं की भ्रूण हत्या हुई. मोहन भागवत मुस्लिम आबादी को लकर तो बोलते हैं, लेकिन कन्या भ्रूण हत्या(female foeticide) पर क्यों नहीं बोलते हैं

ओवैसी के बयान के बाद बीजेपी ने भी  तल्ख टिप्पणी की है. बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि औवेसी बयान पुरुष बन गये हैं.वो विवाद खड़े करना चाहते हैं. कम जनसंख्या समाज के लिए बेहतर है.जितनी अधिक जनस्क्या होगी उतनी परेशानी बढ़ेगी, इश बात का ध्यान रखा जाना चाहिये.

वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने तंज करते हुए कहा कि अगर मुसलमानों की आबादी घट रही है तो ये अच्छी बात है. इसे और घटाएं ओर हम दो हमारे दो पर लेकर आयें

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news