Friday, November 22, 2024

जनता में खिलाफत, पोस्टर पर एकसाथ ,क्या है उपेंद्र कुशवाहा की रणनीति?

पटना:  जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार से पटना में दो दिवसीय बैठक की शुरुआत की है. ये बैठक सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी में चल रही है.  बैठक में उपेंद्र कुशवाहा की पुरानी पार्टी रालोसपा (RLSP) के कई पुराने नेता शामिल हुए हैं. लंबे समय से पार्टी को बचाने की बात करने वाले और नीतीश कुमार पर आरोप लगाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को  जेडीयू की पार्टी लाइन से अलग होकर  जेडीयू को बचाने के लिए बैठक बुलाई है लेकिन इस बैठक से जेडीयू के नेताओं ने दूरी बना कर रखी है. जेडीयू से केवल वही नेता शामिल हुए है जो उनके करीबी है और लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बिगुल बजाये हुए हैं. पार्षद रामेश्वर महतो और पूर्व विधायक रणविजय सिंह बैठक में शामिल हैं.

 उपेंद्र कुशवाहा कर सकते हैं बड़ा ऐलान

उपेंद्र कुशवाहा की बुलाई गई बैठक में उनके तमाम पुराने साथी दिख रहे हैं. आज शाम 4:00 बजे उपेंद्र कुशवाहा बैठक के बाद कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. ये बात कुशवाहा ने खुद कही है. मंच से उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इस बैठक में 2 दिन पार्टी और आगे के भविष्य को लेकर चर्चा होगी और उसके बाद कुछ बड़ा ऐलान भी हो सकता.

मंच पर लगे पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर

पिछले कई महीनों से लगातार उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार को निशाना बना रहे हैं. पार्टी को कमजोर करने का और चाटुकारों से घिरे होने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन पार्टी लाइन से अलग होकर वे जो बैठक कर रहे हैं, उसमें पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है. एक तरफ कुशवाहा, दूसरी तरफ नीतीश कुमार और बैकग्राउंड में शरद यादव और जार्ज फर्नाडिस की तस्वीर है.

 कुशवाहा को नीतीश कुमार दिखा चुके हैं बाहर जाने का रास्ता

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिनों से लगातार पार्टी को बचाने के नाम पर समर्थन जुटाने में लगे हैं लेकिन वर्तमान जेडीयू के नेताओं,यहां तक की सीएम नीतीश कुमार ने भी उन्हें ‘कहीं बी’ जाने तक की बात कह दी है. इसके बाद से ही पार्टी में अलग थलग पड़ चुके  कुशवाहा ने अलग से बैठक बुलाई है. यही वजह है कि मंच पर लगे पोस्टर में जेडीयू के कोई नेता दिखाई नहीं दे रहे हैं.जेडीयू में वर्तमान समय के नेताओं में केवल नीतीश कुमार को पोस्टर में जगह मिली है, इसके अलावा नीतीश के करीबी और पार्टी के शीर्ष पदों पर आसीन नेताओं जैसे पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह तक को पोस्टर में जगह नहीं मिली है.हां, पोस्टर में शरद यादव और जॉर्ज फर्नांडिस की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. नीतीश के करीबी माने जाने वाले बिहार के तमाम मंत्री जो जेडीयू कोटे से आते हैं किसी मंत्री को उपेंद्र कुशवाहा के पोस्टर में जगह नहीं मिली है.

क्या है कुशवाहा की रणनीति?

कुशवाहा ने अपनी दो दिनों की इस बैठक का नाम दिया है-‘जेडीयू के समर्पित साथियों की बैठक‘  ये बैठक 20 फरवरी तक चलेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक शुरु होने से पहले कहा है कि दो दिन के मंथन के दौरान जेडीयू से भी लोग बुलाये जायेंगे और उनके विचार पूछे जायेंगे. जो बहुमत की राय होगी, उसी के आधार पर निर्णय लिये जायेंगे लेकिन बैठक को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि एक तरफ सीएम के खिलाफ आरोप और बयानबाजी और दूसरी तरफ बैनर में सीएम की तस्वीर, इसके जरिये कुशवाहा क्या मैसेज देना चाहते हैं?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news