Thursday, November 21, 2024

Bihar assembly: विधानसभा में हंगामे के बाद पक्ष-विपक्ष में खिंची तलवार, विजय सिन्हा बोले सदन से सड़क तक होगी लड़ाई

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ.

पटना : बुधवार को बीजेपी ने बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया. बिहारशरीफ, नालंदा में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा और इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उन्हें सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है. सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और निर्दोष लोगों को फंसा रही है. इसलिए हम न्यायिक जांच की मांग करते है. नेता विपक्ष ने अपने विधायक विधायक जीवेश मिश्रा को सदन से मार्शल के जरिए बाहर निकाले जाने पर भी आपत्ति जताई.

बीजेपी ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप

नेता विपक्ष ने कहा कि वो बिहार हिंसा की सही जांच के लिए ससंद से सदन तक लड़ेंगे.

वहीं बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार को आतंकवादी का गढ़ बना रहे हैं. खुला चुनौती है सरकार को जवाब से क्यों भाग रहे हैं.

सत्ता के लालच में सदन से सड़क तक दंगा कर रही है बीजेपी-सत्तापक्ष

वहीं बीजेपी के हमलों के जवाब में RJD नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी ने सदन में भी दंगा करने की कोशिश की. उन्होंने बीजेपी पर सिर्फ सत्ता पाने के लिए हंगामा करने और राज्य में दंगे फैलाने का आरोप लगाया.


सरकार के मंत्री कुमार सर्वजीत ने भी कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है. उसने तमिलनाडु मामले में भी झूठ बोला और माफी नहीं मांगी और आज स्पीकर को बेशर्म कहकर सदन और लोकतंत्र का अपमान किया है.


वहीं बिहार सरकार के मंत्री ज़मा खान का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री बीजेपी से काम की बात करने को कहते है लेकिन वो जानते है काम पर वो चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए दंगा करते है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news