अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ.
पटना : बुधवार को बीजेपी ने बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया. बिहारशरीफ, नालंदा में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा और इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उन्हें सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है. सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और निर्दोष लोगों को फंसा रही है. इसलिए हम न्यायिक जांच की मांग करते है. नेता विपक्ष ने अपने विधायक विधायक जीवेश मिश्रा को सदन से मार्शल के जरिए बाहर निकाले जाने पर भी आपत्ति जताई.
बुधवार को बिहार विधानसभा में बीजेपी के नेताओं ने वेल में टेबल पलटने की कोशिश की है जिसके बाद स्पीकर ने मार्शल बुलाए. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल उठा कर बाहर ले गए. #Bihar #BiharViolence #BiharSharif #BiharNews pic.twitter.com/vaA7cna82B
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 5, 2023
बीजेपी ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप
नेता विपक्ष ने कहा कि वो बिहार हिंसा की सही जांच के लिए ससंद से सदन तक लड़ेंगे.
बुधवार को बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि वो सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे. #BiharSharif #BiharViolence #BiharNews #bihar pic.twitter.com/cPeoaX23CC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 5, 2023
वहीं बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार को आतंकवादी का गढ़ बना रहे हैं. खुला चुनौती है सरकार को जवाब से क्यों भाग रहे हैं.
बिहार विधानसभा 2 बजे तक स्थगित होने के बाद बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार को आतंकवादी का गढ़ बना रहे हैं. खुला चुनौती है सरकार को जवाब से क्यों भाग रहे हैं. हम हिंसा की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. #BiharViolence #Bihar #BiharNews #BiharSharif pic.twitter.com/NGREMy5mjl
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 5, 2023
सत्ता के लालच में सदन से सड़क तक दंगा कर रही है बीजेपी-सत्तापक्ष
वहीं बीजेपी के हमलों के जवाब में RJD नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी ने सदन में भी दंगा करने की कोशिश की. उन्होंने बीजेपी पर सिर्फ सत्ता पाने के लिए हंगामा करने और राज्य में दंगे फैलाने का आरोप लगाया.
RJD नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी ने सदन में भी दंगा करने की कोशिश की. उन्होंने बीजेपी पर सिर्फ सत्ता पाने के लिए हंगामा करने और राज्य में दंगे फैलाने का आरोप लगाया #BiharViolence #BiharNews #BiharSharif #Bihar pic.twitter.com/FKGH3ySvBL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 5, 2023
सरकार के मंत्री कुमार सर्वजीत ने भी कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है. उसने तमिलनाडु मामले में भी झूठ बोला और माफी नहीं मांगी और आज स्पीकर को बेशर्म कहकर सदन और लोकतंत्र का अपमान किया है.
सरकार के मंत्री मंत्री सर्वजीत ने कहा बीजेपी झूठ बोलती है. उसने तमिलनाडु मामले में भी झूठ बोला और माफी नहीं मांगी और आज स्पीकर को बेशर्म कहकर सदन का अपमान किया #Bihar #BiharViolence #BiharSharif #BiharNews pic.twitter.com/krXMdFrOJw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 5, 2023
वहीं बिहार सरकार के मंत्री ज़मा खान का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री बीजेपी से काम की बात करने को कहते है लेकिन वो जानते है काम पर वो चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए दंगा करते है.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री ज़मा खान का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री बीजेपी से काम की बात करने को कहते है लेकिन वो जानते है काम पर वो चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए दंगा करते है. #Bihar #BiharViolence #BiharSharif #BiharNews pic.twitter.com/wTKeKzBAA9
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 5, 2023