सोशल मीडिया पर फिल्म हनुमान (Hanuman ) की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी तरफ आदिपुरुष , ब्रम्हाश्त्र जैसी फिल्मों के बजट पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या ये सच में कई सौ करोड़ में बनी फिल्म थी. कुछ दर्शकों ने तो ओम राउत को साउथ डायरेक्टर्स से सीख लेने की भी सलाह दे दी.
तेलुगु फिल्म हनुमान 12 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. रिलीज के साथ ही मूवी को लेकर रिव्यू भी आने शुरू हो गए है. इस बीच एक बार फिर आदिपुरुष का जिक्र छिड़ गया है. हनुमान कम बजट में बनी फिल्म है. फिर भी फिल्म का वीएफएक्स दमदार है. दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: BigBoss 17 में Ayesha khan ने मुनव्वर की जिंदगी का खोला बड़ा राज
सोशल मीडिया पर हनुमान का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने कहा, “अगर आपके पास फिल्म बनाने का अच्छा मौका है, तो हनुमान जैसी बढ़िया फिल्में बनाइए, ना की आदिपुरुष जैसी फिल्में, बॉलीवुड के लिए एक बड़ा सबक. फिल्म की पूरी टीम फायर है. प्रशांत वर्मा, अवतार जैसी फिल्म बनाने की काबिलियत रखते हैं. तेजस सज्जा की परफॉर्मेंस शानदार है.
एक अन्य यूजर ने कहा, “ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष अच्छे मौके को बर्बाद करने वाली फिल्में थी. क्या प्रशांत वर्मा जैसे लोगों को ये मौका मिला ? इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि ऐसे कमाल के विजुअल और VFX 30 करोड़ से भी कम बजट में तैयार हुए है. सारा क्रेडिट प्रशांत वर्मा को जाता है.”
Hanuman फिल्म के डायरेक्टर्स की दर्शकों ने की तारीफ
साउथ इंडियन सिनमा की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “एक बार हनुमान देखने के बाद ये बात साबित हो जाती है कि सिर्फ साउथ के डायरेक्टर्स जानते हैं कि सेंसिटिव प्रोजेक्ट्स को कैसे हैंडल करते हैं”. डायरेक्टर की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “एक शब्द में कहूं तो शानदार, 4 स्टार रेटिंग. डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने तगड़ी एंटरटेनर बनाई है…हनुमान जबरदस्त फिल्म है.” हनुमान फिल्म की तारीफ करते दर्शक थक नहीं रहे हैं. फैंस मूवी के हर एक्शन को बहुत प्यार दे रहे हैं.