दिल्ली : जैसे-जैसे समय बीत रहा है, भारत के मून मिशन चंद्रयान-3 को लेकर देश की धडकनें बढ़ी हुई हैं. इस बीच एक बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी PM Modi चंद्रयान-3 की लैंडिग के बाद मिशन की टीम Team से वर्चुअली बात करेंगे.प्रधानमंत्री मोदी PM Modi विदेश में रहने के कारण चंद्रयान 3 मिशन की टीम Team से वर्चुअली बात करेंगे.
PM Modi ब्रिक्स समिट -2023 के लिए जोहानसबर्ग पहुंचे
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 15 वें ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS SUMMIT -2023 ) दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग पहुंच गये हैं. यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. वंदे मातरम के जयघोष के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत हुआ.
#WATCH | Indian diaspora welcomes PM Modi with chants of 'Vande Mataram' in Johannesburg hotel pic.twitter.com/iw6wtofvEy
— ANI (@ANI) August 22, 2023
22 से 24 अगस्त तक पीएम जोहानसबर्ग में रहेंगे
पीएम मोदी 22 अगस्त से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग मे रहेंगे. BRICS SUMMIT -2023 में ब्राजील,रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे. भारत और चीन में जारी सीमा विवाद के मद्देनज़र ये एक महत्वपूर्ण मुलाकात होगी.