Saturday, July 27, 2024

ताइवान में 7.1 तीव्रता का आया भूकंप,जापान में सुनामी का एलर्ट जारी

ताइवान में भूकंप से जलजला आया हुआ है.पिछले 24 घंटे में करीब सौ बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. आज दोपहर 12.14 मिनट पर जोरदार झटका आया , जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई.ताइवान में 85 किलोमीटर पूर्व की तरफ की तरफ समुद्र तट पर के पास भूकंप के झटके महससू किये गये. समुद्र तट पर झटके महसूस होने के बाद जापान ने अपने देश में सुनामी का एलर्ट जारी कर दिया है.

ताइवान में शनिवार से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. हालत ये है कि कई जगह पर जमीन दो टुकड़ों में बंटते भी देखा गया.भूकंप का केंद्र ताईतुंग कांउंटी में उत्तर की तऱफ बताया गया है.

कल से आ रहे भूकंप के झटके कारण मेट्रोसेवाएं बाधित हैं,और हाइस्पीड ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.

Latest news

Related news