लॉन टेनिस के फैंस के लिए ये एक निराश कर देने वाली खबर है.लॉन टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सन्यास का ऐलान कर दिया है. फैंस अभी सेरेना विलियम्स के सन्यास की घोषणा से उबरे भी नहीं थे कि उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आ गई है.
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर जो पुरुष वर्ग में टेनिस के महानतम खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर को रोकने की घोषणा कर दी है.फेडरर ने गुरुवार को घोषणा कर दी कि अगले सप्ताह होने वाला उनका मैच आखिरी एटीपी मैच होगा.इसके बाद वो किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.
रोजर फेडरर ने अपने पूरे करियर में 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीते हैं.इस शीर्ष पर पहुंचने वाले वो पहले पुरुष खिलाड़ी थे.उन्होंने ही पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया था.