नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से इन दिनों बहुत दिलचस्प खबरें सामने आ रही है निर्देशक पराग पाटिल और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारीलाल यादव Khesari Lal का जलवा छलक रहा है.अभी हाल ही में इनकी नयी फिल्म ‘संघर्ष 2’ ने लोंगो का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता प्राप्त की है.
Khesari Lal नई फिल्म राजा राम की शूटिंग शुरु
अब इन दिनों खेसारी लाल की नयी फिल्म राजा राम की शूटिंग चल रही है. फिल्म ‘राजाराम’.की एक झलक आयोध्या में दशहरा के दौरान लोगों को दिखाई दी. जब राम बने खेसारीलाल के हाथो में लोगो ने धनुष और बाण देखा. उनके साथ भोजपुरी फिल्म में डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा लक्ष्मण कि भूमिका में नज़र आ रहे थे, इन दोनों के साथ माँ जानकी भी थी. इन्ही अवतारों के साथ पराग पाटिल ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जो कि बहुत दिलचस्प होने वाली है.
भगवान राम पर आधारित है फिल्म Khesari Lal की फिल्म राजाराम
फिल्म को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा है की ये फिल्म भगवान राम की कहानी पर आधारित है,साथ ही उन्होंने कहा कि में अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूँ कि मुझे भगवान राम के जीवन को जानने का अवसर प्राप्त हुआ. इसके लिए में पराग पाटिल और टेक्निशंस को बहुत धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने हमारी भाषा भोजपुरी में भगवान राम की कहानी को बड़े स्क्रीन पर दिखाया जायेगा. इसके अलावा भी हमारी फिल्म की सारी कास्ट बेहद अच्छी है. हमने इस फिल्म कि शूटिंग शुरू कर दी है. मैं उम्मीद करता हूँ कि ये फिल्म भोजपुरी जगत के इतिहास में मील का पत्थर बनेगी. पराग पाटिल ने इस फिल्म के बारे में कहा कि ये फिल्म सबसे अलग होगी और मेकिंग भी बेहद अलग होगी.

पराग पाटिल ने बताया कि फिल्म ‘राजाराम’ का निर्माण टेक्निशंस कर रही है. फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे – खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सैनिका गोडा, सपना चौहान और सुबोध सेठ, डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविन्द तिवारी और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का होगा.
इस फिल्म के बारे में बहुत चर्चा हो रही है और बहुत कुछ बोल भी जा रहा है अब देखते है कि ये मूवी क्या धमाल मचती है लोगो के में.sab