फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म ‘दीवानियत’ की घोषणा भी की गई थी। यह भी एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। अब तक इस फिल्म की हीरोइन का पता नहीं था। लेकिन हाल ही में मेकर्स ने बताया है कि फिल्म की हीरोइन कौन होगी? हर्षवर्धन राणे के साथ कौन सी एक्ट्रेस रोमांस करती हुई नजर आएंगी, जानिए?
पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री हैं हर्षवर्धन की हीरोइन
हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘दीवानियत’ में पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा को लिया गया है। फिल्म को मिलाप जवेरी निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म प्यार की एक अलग और अनोखी कहानी को दिखाएगी। फिल्म के प्रोड्यूस अमूल मोहन हैं।
सोनम बाजवा ने भी साझा की पोस्ट
फिल्म ‘दीवानियत’ को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट सोनम बाजवा ने भी साझा की है। इस पोस्ट में फिल्म का मोशन टीजर ही अभिनेत्री ने शेयर किया है। इस मोशन टीजर में सोनम बाजवा की आवाज में एक डायलॉग भी सुनाई देता है, जिसमें वह कह रही हैं, ‘तेरा प्यार, प्यार नहीं तेरी जिद्द है, जिसे तू पार कर रहा है, वो हर हद की हद है…।’ इससे अंदाज लग रहा है कि फिल्म बाकी लव स्टोरी से हटकर होने वाली है।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘दीवानियत’ की शूटिंग इस साल यानी 2025 में शुरू होगी। साथ ही साल के आखिरी में जाकर यह फिल्म रिलीज भी हो सकती है। फिल्म को लेकर हर्षवर्धन राणे के फैंस काफी उत्साहित हैं, वह फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के बाद उन्हें एक और लव स्टाेरी वाली फिल्म में देखना चाहते हैं।