Thursday, February 6, 2025

CEC meeting: मिजोरम के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर गुरुवार को बैठकों का सिलसिला जारी है. आगामी 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की एक के बाद एक बैठक हुई. फिलहाल कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक कर रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद हैं.

मिजोरम विधानसभा को लेकर भी हुई थी बैठक

इससे पहले दिन में पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थी. बैठक में मिजोरम विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान एक्स पर पोस्ट किया गया.
जिसमें पार्टी अध्यक्ष ने कहा, “ मिजोरम के लोग बदलाव के लिए प्रयासरत हैं. शांति, विकास और कल्याण से जुड़े इस खूबसूरत राज्य के साथ कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक संबंध है. हमें विश्वास है कि मिजोरम कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा और हमें अतीत की तरह सेवा करने का मौका देगा. हमने आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (सीईसी) में आगामी मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की.”

ये भी पढ़ें- 22 जनवरी को Protocol वाले मेहमानों के Ayodhya आने पर रोक,चंपत राय ने क्यों…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news