शनिवार (10 फरवरी) सुबह बलरामपुर से माले विधायक महबूब आलम और सीवान के दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम के हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी से मुलाकात करने पहुंचे से बिहार की सियासत में उबाल आ गया. ऐसे कहा जा रहा है कि दोनों विधायकों को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने अपने संदेश के साथ भेजा था. जहां मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार को कोई खतरा नहीं है वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीपीआई एमएल पर सरकार बनाने और गिराने की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगा गुस्सा जताया.
नीतीश सरकार को कोई खतरा नहीं-मांझी
हलांकि माले विधायकों से बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, “नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उनके पास 128 विधायकों का समर्थन है. हर कोई 12 फरवरी को (विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान) उनके पक्ष में वोट करेगा. सरकार गिरने की कोई संभावना नहीं है.”
VIDEO | “Nitish Kumar is the chief minister of Bihar and he has the support of 128 MLAs. Everyone will vote in his favour (during the floor test in Assembly) on February 12. There is no chance that the government will collapse,” says Hindustani Awam Morcha (Secular) founder and… pic.twitter.com/bu4f9dUtFs
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
वह स्वस्थ हैं और वह ‘अच्छा खेल’ दिखाएंगे- महबूब आलम
वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी से मुलाकात के बाद सीपीआई (एमएल) नेता महबूब आलम ने कहा, “कोई चर्चा नहीं हुई. यह एक अनौपचारिक बैठक थी. जीतन राम मांझी हमारे अभिभावक हैं और मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए यहां आया था. वह स्वस्थ हैं और वह ‘अच्छा खेल’ दिखाएंगे.”
VIDEO | “No discussion was held. It was an unofficial meeting. Jitan Ram Manjhi is our guardian and I was here to know about his health. He is healthy and he will show ‘accha khel’,” says CPI (ML) leader Mahboob Alam after meeting Hindustani Awam Morcha (Secular) founder Jitan… pic.twitter.com/zCH3etIKcz
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
अब वो (माले) भी सरकार बनाने और बिगड़ने की राजनीति में उतर आई है-नीरज कुमार
इस बीच माले विधायकों के मांझी से मुलाकात करने पर जेडीयू की नाराजगी साफ नज़र आई. एक तरफ इस मुलाकात को जेडीयू कोटा से मंत्री विजय चौधरी ने, “खबर में रहने के लिए ऐसा किया” कहकर खारीज कर दिया तो दूसरी तरफ जद (यू) नेता नीरज कुमार ने सीपीआई एमएल पर आरोप लगाया कि अब वो भी सरकार बनाने और बिगड़ने की राजनीति में उतर आई है.
VIDEO | Here’s what JD(U) leader Neeraj Kumar said when asked about CPI (ML) leader Mahboob Alam’s meeting with Hindustani Awam Morcha (Secular) founder Jitan Ram Manjhi in Patna. pic.twitter.com/cHVql6eF6V
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
वैसे इस पूरे घटना कर्म में दिलचस्प बयान माले विधायक महबूब आलम का रहा. उन्होंने भेल ही मुलाकात को अनौपचारिक बताया लेकिन साथ ही “अच्छा खेल दिखाएंगे” कहकर अफवाहों और अटकलों के बाज़ार को बनाए रखा है. अब 12 फरवरी तक संभावनाओं का खेल जारी रहेगा.