Sunday, February 23, 2025

चिराग के बाद अब मांझी और कुशवाहा ने बढ़ा दी BJP की टेंशन, नाराज़ सहयोगियों को मनाने में जुटी BJP

पटना : बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे का पेंच फसता हुआ नज़र आ रहा है. NDA में शामिल क्षेत्रीय दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करते नज़र आ रहे हैं. चिराग पासवान के बाद अब जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीट शेयरिंग का पेंच फंसा दिया है. सीट शेयरिंग को लेकर BJP की मुश्किलें बढ़ती नज़र आई. जिसके बाद बीजेपी ने नाराज़ सहयोगियों को मनाने की कोशिश भी शुरू कर दी है.

नाराज़ सहयोगियों को मना रही है BJP

ऐसे में बीजेपी ने अब नाराज़ सहयोगियों को मनाने का काम भी शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां नाराज़ जीतन राम मांझी को मनाने के लिए सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उनके आवास पहुंचे और मांझी और हम राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन से मुलाकात की . तो दूसरी तरफ सांसद संजय जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इन मुलाकातों को लेकर राजनीति में कई तरह की चर्चा चल रही है.

NDA में शामिल क्षेत्रीय दल कम सीटें मिलने की वजह से नाराज़ हो गए हैं. सबसे पहले एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) बीजेपी से जहां लोकसभा की पांच और राज्यसभा की एक सीट पर दावा कर दिया तो वहीं अब मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने भी बीजेपी से ज्यादा सीटों की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Sela Tunnel : अरुणाचल में 13 हजार फीट की उंचाई पर बने सेला सुरंग का पीएम ने किया उद्घाटन

बीजेपी को सीटों से करना पड़ेगा समझौता

NDA सूत्रों के मुताबिक NDA में BJP -17, JDU -16, लोजपा(रामविलास)-3, हम-1, राष्ट्रीय लोक मोर्चा-1 और राष्ट्रीय लोजपा को दो सीटें देने का फॉर्मूला तय किया गया है हालांकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा इस फॉर्मूले से खुश नहीं हैं और बीजेपी से और अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं. गठबंधन में शामिल जेडीयू किसी भी हाल में अपनी सीटें छोड़ने नहीं जा रही है. ऐसे में BJP को ही अपनी सीटों से समझौता करना पड़ सकता है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news