Friday, December 13, 2024

अंजू नसरुल्लाह, सीमा हैदर और ज्योति मौर्य के बाद जानकी की कहानी जीत लेगी दिल!

बलिया: आज के समय में जब अंजू नसरुल्लाह, सीमा हैदर और ज्योति मौर्य वायरल हो रही हैं. अंजू अपने पति को छोड़कर पाकिस्तान चली गई. सीमा अपने पाकिस्तानी पति को छोड़कर भारत आ गई. ज्योति मौर्य ने पीसीएस अधिकारी बनने के बाद पति को तलाक का नोटिस थमा दिया. वहीं इस दौर में देवकली निवासी जानकी ने 10 सालों तक अपने पति का इंतजार किया और जब पति से मुलाकात हुई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल दिमागी तौर पर कमजोर पति 10 वर्ष पूर्व घर से निकल गया. लेकिन, उसका इंतजार पत्नी जानकी ने कभी नहीं छोड़ा. हर जतन की, हर दरबार में मत्था टेंका. जब पाया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला अस्पताल में देवकली निवासी जानकी अपना इलाज कराने आई थी. वहीं, उसे पागल के रूप में एक व्यक्त दिखाई दिया. बाल, दाढ़ी, मूंछ बढ़ा हुआ. पागल जैसे दिखते आदमी की तरफ बरबस वह खिंचती चली गई. भले ही उसने भी एक नजर में उस आदमी को नहीं पहचाना. लेकिन, गौर से देखा तो उसे लगा कि यह व्यक्ति कोई और नहीं, दस साल से लापता पति है. पति की हालत देखते ही उसकी आंखों से आंसू झड़ने लगे. वह उस पागल आदमी से लिपट गई. महिला रोती जा रही थी. देखने वाले हैरान हो गए. हर कोई यही सोच रहा था कि आखिर यह पागल व्यक्ति कौन है? कुछ देर में महिला अपने होश में आई. मोबाइल निकाला और कॉल करने लगी. इस दौरान वह उस व्यक्ति का चेहरा और बाल सहलाए जा रही थी.

खोजने में जितना खर्च किया, उतने में बना लेती घर’

10 साल से गायब पति को पाकर खुशी जाहिर करते हुए जानकी ने कहा कि ओझा, सोखा हर जगह पति के लिए गई. भगवान से प्रार्थना करती रही. इनको खोजने के लिए जितना खर्च कर दी, उतने में घर बना ली होती. अस्पताल में इलाज करवाने आई थी तो इन्हें देखी. फिर फोटो से पहचान की, ये मेरे पति ही हैं. इनकी मानसिक स्थिति खराब होने से ये गायब हो गए थे. मैं बहुत खुश हूं.

दूसरों के लिए जानकी बनी प्रेरणास्रोत

लोगों ने इन दोनों को देखकर कहना शुरू कर दिया, पत्नी का प्रेम अपने पति के लिए किस प्रकार का होता है, यह इन दोनों को देखकर साबित होता है. भले ही पति पागल है. वह शायद पत्नी के मन की बात को समझ नहीं पा रहा हो, लेकिन महिला का जो व्यवहार था, वह अलग ही था. महिलाओं के प्रेम को जिस प्रकार से कुछ उदाहरणों के जरिए तोलने की कोशिश हो रही है, उसमें जानकी का प्रेम मिथकों को तोड़ता दिखता है. सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी सराहना कर रहे हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news