Friday, September 20, 2024

श्रद्धा मर्डर केस में आज आफताब का नार्को टेस्ट टला,10दिन में हो सकता है नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट

दिल्ली

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज टल गया है. FSL टीम के सहायक संचालक संजीव कुमार के मुताबिक आज नार्को टेस्ट नहीं होगा.इसके लिए दिल्ली पुलिस का अनुरोध आ चुका है.हवांकि fsl की तऱफ से भी जांच को जल्दी कराने की कोशिश की जा रही है लेकिन नार्कों टेस्ट के पहले कुछ प्रक्रिया का पालन करना जरूरी होता है.Fsl की टीम इस पर तीन दिन से काम कर रही है.नार्को टेस्ट करने से पहले कुछ मापदंड होते हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है. इस बीच फोरेंसिक साइकोलॉजी डिवीजन के प्रमुख डॉ पुनीत पुरी​​​​​​​ के मुताबिक पॉलीग्राफ परीक्षण के लिए, जिसका टेस्ट हो रहा है उसकी मंजूरी जरुरी होती है. कोर्ट ने नार्को टेस्ट की अनुमति दी है, अगर पोलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी मिल जाती है तो 10 दिन के भीतर पॉलीग्राफ, मनोविज्ञानिक,नार्को टेस्ट के सारे काम पूरे हो जाएंगे.

दिल्ली पुलिस का तफ्तीश जारी, कई लोगों से चल रही है पूछताछ

श्रद्धा की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. आज पुलिस मुंबई में एक डॉक्टर से पूछताछ करेगी जिन्होंने श्रद्धा का ईलाज किया था. दिल्ली पुलिस आज मुंबई  में ओजोन अस्पताल के डॉ शिव प्रसाद शिंदे का बयान दर्ज ले रही है. शिंदे वो डॉक्टर हैं, जिन्होंने 2020 के दिसंबर महीने में श्रद्धा के गले-पीठ में चोट के बाद उसे तीन दिन के लिए भर्ती किया था.

दिल्ली पुलिस उस 5 सितारा होटल में भी पूछताछ करेगी जहां आफताब ने शेफ के तौर पर काम किया था.

इसके आलावा दिल्ली पुलिस ने मुंबई के मीरा रोड में भी पूछताछ की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस रविवार को मीरा रोड पहुंची. सूत्रों के मुताबिक मानिकपुर में ऐसे व्यक्ति से पूछताछ चल रही है जिन्होंने जिसने आफताब पूनावाला को दिल्ली पहुंचने में मदद की थी.

इस बीच दिल्ली पुलिस के एक और सीसीटीवी हाथ लगा है जिसमें आफताब सुबह 4 बजे कही से आता हुआ दिखाई दे रहा है.सीसीटीवी18 अक्टूबर का छतरपुर इलाके का है .सुबह 4 बजे छतरपुर में गली नंबर 1 में अपने घर जाते हुए सीसीटीवी में दर्ज हुआ.मई महीने से ही रात 2 बजे टुकड़े फेकने जंगल जाता था.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news