Monday, December 23, 2024

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी,VHP ने दिया न्यौता

अयोध्या :नए साल पर राम मंदिर Ram Mandir में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. इसी कार्यक्रम में अयोध्या में राम मंदिर की नींव के लिए आंदोलन में हीरो रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को विश्व हिन्दू परिषद ने कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने  आडवाणी और जोशी को स्वास्थ्य संबंधी वजहों से कार्यक्रम में नहीं आने की सलाह दी थी.

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची पेश करते हुए कहा था कि आडवाणी और जोशी के स्वास्थ्य और उम्र संबंधी परेशानियां है. इन कारणों से दोनों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है.विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष कुमार ने एक बयान में कहा, ‘राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे लालकृष्ण आडवाणी जी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.कुमार ने कहा, ‘दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे.’ आडवाणी 96 साल के हैं, जबकि जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे.

विश्व हिंदू परिषद ने दिया न्यौता

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया “राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी और आदरणीय डॉ मुरली मनोहर जोशी जी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया. रामजी के आंदोलन के बारे में बात हुई. दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे.विश्व हिन्दू परिषद ने चंपत राय के बयान के अगले दिन यानी कि मंगलवार को आडवाणी और जोशी दोनों को न्योता दे दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news