Friday, November 8, 2024

Salaar की एडवांस बुकिंग ने उड़ाए होश, USA से मिला जबर्दस्त Response

मनोरंजन डेस्क : साउथ के सुपर स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म सालार बिगस्क्रीन पर गदर मचाने के लिए तैयार है. फिल्म सालार का वर्ल्ड वाइड प्रीमियर 23 दिसंबर हो ने वाला है. फिल्म को लेकर अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. Salaar की एडवांस बुकिंग ने USA में धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है. सालार के टीज़र से ही दर्शक इस फिल्म को हिट बताने लगे हैं .इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया में जहां कहीं भी हिंदी, तमिल तेलगू कन्नड की फिल्मे देखी जाती है वहां इसका जबरदस्त क्रेज है.

Salaar Movie
                          Salaar Movie

Salaar की एडवांस बुकिंग ने USA में धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है.

Salaar के टीजर और पोस्टर से बढ़ा क्रेज

फिल्म सालार के टीज़र और पोस्टर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. दिसंबर का महीना सिनेप्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है. शुरुआती दिनों में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में रिलीज होंगी, तो साल के अंत में ‘डंकी’ और ‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा. फैंस में प्रभास की ‘सालार: पार्ट वन – सीजफायर’ को देखने का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. प्रभास की ‘सालार’ एडवांस बुकिंग में एक ऐसे वक्त पर आगे बढ़ रही है, जब इसकी रिलीज को 24 दिनों का समय बाकी है. बुक माय शो पर 500 से ज्यादा लोगों ने फिल्म को देखने में दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर अभी तक जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा.

फिल्म के निर्माताओं ने एक महीने पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग USA में शुरू कर दी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दौरान 13500 टिकट बेचकर करीब 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई है.प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार’ का प्रमोशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है लेकिन फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई, लेकिन यूएसए में इसने एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म की स्टारकास्ट में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी जैसे कलाकार शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news