Friday, November 22, 2024

अयोध्या के होटलों में Advance Booking होगी कैंसल, सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश जारी

अयोध्या : अनगिनत लोगों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम का मंदिर 22 जनवरी, 2024 के सभी के लिए खुल जायेगा.  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूरे अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने भी मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है.इसके साथ ही सीएम योगी ने 22 जनवरी यानी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन अयोध्या में सभी होटल व धर्मशालाओं में एडवांस बुकिंग Advance Booking को कैंसिल करने के निर्देश जारी किए हैं।

आम लोगों द्वारा कराई गई Advance Booking होगी कैंसल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निर्देश दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित जनों की सुविधा और समारोह की गरिमा को देखते हुए यह आवश्यक है कि 22 जनवरी की डेट के लिए अयोध्या के होटलों और धर्मशालाओं में आम लोगों द्वारा कराई गई पूर्व बुकिंग को निरस्त किया जाए.इन होटलों और धर्मशालाओं में निवास के लिए आमंत्रित विशिष्ट जनों को वरीयता दी जाए.

समारोह के संबंध में भी निर्देश

धर्मनगरी अयोध्या में शुक्रवार को संपन्न तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनवरी 2024 को प्रस्तावित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में भी निर्देश दिए गए.सीएम ने निर्देश दिया कि विशिष्ट आयोजन के दृष्टिगत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित विशिष्ट जनों के प्रवास में स्थानीय प्रशासन द्वारा यथोचित सहयोग किया जाए.अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.इसके अलावा क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.करीब चार हजार सन्तों को आमंत्रण भेजा गया है. स्वामी नारायण, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, किसान, कला जगत के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है. राम मंदिर आंदोलन के दौरान सक्रिय पत्रकारों को भी बुलावा भेजा गया है. इसके साथ ही कारसेवकों के परिजनों को भी निमंत्रण भेजा गया है.इतनी संख्या को देखते हुए योगी ने ये निर्देश दिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news