रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसका असर अब जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब तेज गर्मी को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लोक शिक्षा विभाग ने भी बच्चों को गर्मी से बचने के लिए कदम उठाया है. उसके तहत स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. इससे संबंधित आदेश लोक शिक्षा विभाग की ओर से जारीरी किया गया है.
अप्रैल से स्कूलों का टाइम बदला
जारी निर्देश के अनुसार 2 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब नए समय पर स्कूल संचालित होंगे. सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक स्कूल लगेंगे. जिन स्कूलों में दो शिफ्ट में स्कूल लगते हैं वहां पहली पाली का समय यथावत रखा है जबकि दूसरी पाली का समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक किया गया है.
बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों को हो रही परेशानी
लोक शिक्षा विभाग ने यह निर्णय गर्मी की वजह से लिया है. लगातार बढ़ रही गर्मी का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर ना पड़े, इसके लिए स्कूलों के समय के परिवर्तन किया गया है.देखने में आ रहा था कि लगातार बढ़ गई गर्मी का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा था जिससे बच्चों को दोपहर में स्कूल आने में परेशानी हो रही थी. उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए लोक शिक्षण विभाग ने यह आदेश जारी किया है. अब 2 अप्रैल से शासकीय और निजी स्कूल इस नए समय के अनुसार संचालित होंगे.
छत्तीसगढ़ में गर्मी
छत्तीसगढ़ में दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान के और बढ़ाने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की संभावना को स्कूल शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है और अब नए समय पर स्कूल संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं. इस समय के बदलाव से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.