Saturday, November 9, 2024

Chhath festival को लेकर प्रशासन हुआ एक्टिव, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

पटना : महापर्व छठ Chhath festival को लेकर प्रवासी बिहारियों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. पढ़ाई और अपने काम के लिए बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में रह रहे लोग लगातार बिहार आ रहे हैं. छठ पर्व से लोगों की खासकर बिहारियों की आस्था और भावना जुड़ी होती है. ऐसे में उनकी हर कोशिश होती है कि छठ पर वह अपने घर में सबके साथ रहें.

Chhath festival
Chhath festival

Chhath festival प्रशासन एक्टिव मोड में

घर पहुंचने की होड़ में बिहारवासी अपनी जान तक को जोखिम में डालने को तैयार हैं. बिहार पहुंचने वाली हर ट्रेनों में भारी भीड़ है. आलम यह है कि ट्रेनों में पैर तक रखने की जगह नहीं है. जिसको लेकर प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ चुका है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर हेल्प डेस्क और कंट्रोल रुम बनाए जा रहे हैं. साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है.

वायरलेस और मेटलडिटेक्टर से लैस है RPF

रेल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए पटना जंक्शन और करबिगहिया स्टेशन पर कंट्रोल रुम बनाए हैं. साथ ही पटना जंक्शन के हर प्लेटफार्म पर रेल पुलिस और अतिरिक्त बलों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं.वहीं पटना जंक्शन और करबिगहिया में मौजूद सभी कर्मियों को खास ट्रेनिंग दी गई है. प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर सुरक्षा को देखते हुए सभी कर्मियों को संदिग्ध वस्तू और व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके जांच के लिए वायरलेस सेट के साथ मेटल डिटेक्टर भी प्लेटफार्म और स्टेशन पर रखा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news