Monday, December 23, 2024

कोविशील्ड बनाने वाले आदार पूनावाला अब बनायेंगे फिल्में, 100 करोड़ में खरीदा धर्मा प्रोडक्शन का आधा हिस्सा

Dharma production : कोविड काल में कोविशील्ड वैक्सिन बनाकर लोगों की जान बचाने वाले आदार पूनावाला (Aadar Poonawala)  अब फिल्मों के बिजनस में प्रवेश करने की तैयारी में हैं. आदार पूनावाला ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर- प्रोड्यूसर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में आधी हिस्सेदारी  खरीदने का फैसला किया है. खबर है कि ये डील फाइनल हो गई है . आदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन का 50 प्रतिशत हिस्सा 100 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

Dharma production: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा सौदा  

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ये डील अबतक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है. धर्मा प्रोडक्शन का अपना एक चमचमाता इतिहास रहा है. इस प्रोडक्शन हाउस ने शाहरुख-काजोल अभिनीत ब्लॉक बस्टर ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माय नेम इज खान’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.

दऱअसल बाजार ने वर्तमान में धर्मा प्रोडक्शन  की मार्केट वैल्यू 200 करोड़ आंकी , जिसके बाद पूनावाला ने इस कंपनी का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की डील 100 करोड़ में की है. अब इस डील के साथ कंपनी का आधा हिस्सा करण जौहर के पास रहेगा तो आधार आदार पूनावाला के पास लेकिन इस डील में एक खास बात ये है कि कऱण जौहर इस कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे.

आदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन को दिया जीवनदान !

दरअसल बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन लगताार नुकसान झेल रहा था.एक के बाद एक  फ्लॉप फिल्मों की कतार ने कंपनी का फाइनेसियल स्थित को डांवा डोल कर दिया था., ऐसे में अदार पूनावाला की सीरीन प्रोडक्शन्स ने धर्मा प्रोडकशन की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर कंपनी को एक जीवनदान दिया है. कंपनी ने कंपनी का आधा हिस् खरीद कर धर्मा प्रोडकशन को  1 हजार करोड़ का जीवनदान दिया है.

करण जौहर के पिता यश जौहर ने बनाई थी धर्मा प्रोडक्शन

धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना दिवंगत निर्माता निर्देशक यश जौहर ने 1976 में किया था. फिर  करण जौहर (Karan Johar) ने अपने पिता की विरासत को  बढ़ाते हुए इसे बॉलीवुड का एक पावरसेंटर बना दिया.इस प्रोडकशन हाउस में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बनी .जिसमें ‘कभी खुशी कभी गम (K3G)’, कुछ कुछ होता है, ये जवानी है दीवानी  जैसी बड़ी  और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. धर्मा प्रोडक्शन ने अब तक करीब 50 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं. हाल ही में  धर्मा प्रोडकशन ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए बॉलीवुड फिल्मों से आगे बढ़कर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसी ओटीटी के लिए  धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर साल 2018  से डिजिटल कंटेंट बनाने वाली दुनियां में कदम रखा और  ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए कई शोज बनाये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news