अडानी ग्रुप ने NDTV पर कब्जे के लिए ऑपन ऑफर दिया है. अगर अडानी ग्रुप के ऑफर को NDTV प्रबंधन मंजूर कर लेता है तो जल्द ही NDTV पर अडानी ग्रुप का कब्जा हो जाएगा. खबर है कि अडानी ग्रुप ने नई दिल्ली टेविलिजन (NDTV) को अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी उसे बेचने के लिए खुला ऑफर दिया है. अडानी ग्रुप ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि उनका ये ऑफर 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुला है. इस समय सीमा में अगर NDTV अपनी अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी ग्रुप को बेचने राजी हो जाता है तो अडानी ग्रुप के पास कुल 55.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जायेगी और इसके साथ ही NDTV का मालिकाना हक भी.
पिछले हफ्ते SEBI ने अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर को दी थी मंजूरी
सेबी (SEBI) यानी मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 7 नवंबर को गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह को मीडिया कंपनी NDTV के अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर की पेशकश को मंजूरी दे दी है। बता दें कि अदाणी समूह की खुली पेशकश 22 नवंबर से शुरू होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी. जानकारी के मुताबिक, NDTV कंपनी के एक शेयर की कीमत 294 रुपये तय की गई है.
वीसीपीएल के अधिग्रहण से NDTV तक पहुंचा अदाणी ग्रुप
इस साल अगस्त में अदाणी समूह ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण किया था. वीसीपीएल वो कंपनी है जिससे एक दशक पहले एनडीटीवी के संस्थापकों डॉ. प्रणव रॉय व राधिका रॉय ने करीब 400 करोड़ का लोन लिया था. लोन की शर्तों में ये शर्त भी शामिल थी कि अगर एनडीटीवी कर्ज नहीं चुका पाएगा तो वीसीपीएल एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर पर कभी भी कब्जा कर सकता है.
वीसीपीएल के अधिग्रहण के बाद अदाणी समूह ने वीसीपीएल 29.18 फीसदी शेयर हासिल करने के साथ ही एनडीटीवी के छोटे शेयरधारकों से कंपनी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने की बात कही. लेकिन इसके लिए सेबी की मंजूरी लेना ज़रुरी था. जिसके मिलने में देरी होने के चलते ये मामला अटक गया था. लेकिन अब सेबी से मंजूरी मिलने के बाद अदाणी समूह एनडीटीवी पर कब्जे करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है.
अडाणी ग्रुप का हो सकता है NDTV? 26% और शेयर हासिल करने केलिए अडाणी ग्रुप ने दिया ओपन ऑफर
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.