बिजनस रिपोर्ट : कहते हैं डूबते को तिनके का सहार भी बहुत होता है . अगर उसकी महनत और किस्मत साथ देदे तो किनारे पर पहुँचना ज्यादा मुश्किल नहीं है . इस कहावत को आज अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी ने साबित कर दिया . हिंडनबर्ग की सुनामी रुपी रिपोर्ट के चलते लगातार पिछले कुछ महीनों से नुकसान के समुद्र में डूबने के बाद आखिरकार अडानी ग्रुप को किनारा नसीब होता दिख रहा है . पिछले दो दिनों में गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. सबसे हैरानी की बात ये है कि अडानी ग्रुप की एक या दो नहीं बल्कि दसों कंपनियों के शेयर में एक साथ उछाल देखने को मिला है. बाजार से मिली जानकारी के तहत अब तक अडानी के शेयर में 31 फीसदी का उछाल आया है.
अडानी ग्रुप के इन कंपनियों में आई उछाल
अडानी के शेयरों में 31 % उछाल आया. आज ये शेयर 14.70 % से बढ़कर 1564.55 रुपये पर बंद हुआ.
जानिए कहाँ कहाँ कितना है फायदा ?
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1564.55 +200.50 (+14.70%) पर बंद हुए
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 602.15 +9.55 (+1.61%) पर बंद हुए.
अडानी पावर के शेयर 153.75 +7.30 (+4.98%) पर बंद हुए.
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 674.65 +32.10 (+5.00%) पर बंद हुए.
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 509.80 +24.25 (+4.99%) पर बंद हुआ है.
अडानी टोटल गैस में आज लंबे वक्त बाद तेज़ी लौटी. आज ये शेयर 713.20 +33.00 (+4.85%) पर बंद हुआ.
अडानी विल्मर के शेयर 379.45 +18.05 (+4.99%) पर बंद हुए. अडानी की सीमेंट कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट के शेयर आज तेजी के साथ 353.40 +11.35 (+3.32%) पर बंद हुए हैं.
वहीं एसीसी सीमेंट के शेयर भी तेजी के साथ 1769.40 +37.15 (+2.14%) पर बंद हुए.
NDTV के शेयरों में भी आज तेजी आई। शेयर 199.75 +9.50 (+4.99%) पर बंद हुआ.
कैसे हुआ चमत्कार ?
दरअसल इस चमत्कार के पीछे ब्रांडिंग बड़ी वजह माने जा रहे हैं. अडानी समूह निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए सिंगापुर, हांगकांग में रोडशो कर रहे हैं. इस रोडशे के दौरान अडानी ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि उसके पास कैश की कोई कमी नहीं है. वो अपने कर्ज को असानी से खत्म कर सकता है. अडानी समूह ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनके पास 800 मिलियन डॉलर का क्रेडिट सुविधा के अलावा अगले तीन सालों में कर्ज चुकाने के लिए काफी पैसा है. तो ऐसे में निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. इसी के साथ अडानी की बातों पर निवेशकों का भरोसा लौटता दिख रहा है.
मंगलवार को अडानी समूह ने बॉन्डहोल्डर्स से कहा कि वो समय से पहले कर्ज को चुकाने की योजना पर काम कर रहा है. कंपनी मार्च तक 6500 करोड़ के कर्ज का भुगतान कर सकती है. कंपनी अपने क्रेडिट प्रोफाइल को सुधारने के लिए लोन के बोझ को कम करने की कोशिश कर रही है. शायद ऐसा करने से उनके लेंडर्स का भरोसा उन पर फिर लौट आये.
गोतम अडानी ने तोड़ा ये रिकोर्ड
शेयरों में आईतेज़ी के चलते गौतम अडानी के नेटवर्थ में भी उछाल आया है . फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी ने एक दिन में 4.4 अरब डॉलर की कमाई की है. आज की तारिख में वो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उद्योगपति बने. 24 घंटे में उनकी संपत्ति 3,63,15,97,20,000 रुपये बढ़ी और दुनिया के टॉप बिलेनियर्स की लिस्ट में वो 33वें नंबर पर पहुंच गए. उनका कुल नेटवर्थ 37.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.