Jharkhand elections: चुनाव आयोग ने शनिवार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने अपने फैसले के पिछले चुनावों के दौरान उनके खिलाफ शिकायतों के “इतिहास” का हवाला दिया.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुप्ता को हटाने का चुनाव आयोग का निर्णय पिछले चुनावों में उनके खिलाफ की गई शिकायतों और कार्रवाई की वजह से लिया गया.
21 अक्तूबर तक सरकार को देना है भावी डीजीपी के लिए नामों की सूची
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं. इस बीच, डीजीपी का प्रभार राज्य में डीजीपी स्तर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा जाएगा. राज्य सरकार को 21 अक्टूबर तक वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, ताकि चुनाव आयोग एक नया डीजीपी नियुक्त कर सके. गुप्ता को हटाने पर अनुपालन रिपोर्ट आज शाम यानी शनिवार तक आवश्यक है.
Jharkhand elections: अनुराग गुप्ता पर 2019 और 2016 चुनावों में लगे थे आरोप
2019 के लोकसभा चुनावों में, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाने के बाद गुप्ता को झारखंड में ADG (विशेष शाखा) के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था. उन्हें फिर से दिल्ली भेजा गया और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में लौटने पर रोक लगा दी गई थी.
झारखंड से 2016 के राज्यसभा चुनाव में तत्कालीन अतिरिक्त डीजीपी गुप्ता पर पद के दुरुपयोग के आरोप लगे थे. चुनाव आयोग की जांच के बाद उनके खिलाफ चार्जशीट जारी होने के बाद विभागीय जांच शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें-Hamas-Israel War: लेबनान से आए ड्रोन ने नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया, इज़रायली प्रधानमंत्री सुरक्षित