Sunday, December 22, 2024

Noida Crime:नोयडा में जालसाजों का कारनामा ,अथोरिटी को लगाया 3 करोड़ 90 लाख की चपत

दिल्ली से सटे औद्योगिक सिटी नोयडा (NOIDA) में जालसाजों के पौ-बारह हैं. आमलोग तो आम लोग जालसाज सरकारी एजेसिंयों को भी चपत लगाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला नोयडा विकास प्राधिकरण यानी नोयडा अथोरिटी से आया है. खबर है कि यहां कुछ जालसाजो ने अथोरिटी के नाम पर फर्जी एकाउंट खोल कर अथॉरिटी को  करोड़ों की चपत लगा दी है.

जालसाजी के लिए बनाये फर्जी डाक्यूमेंट

इन जालसाजों ने नोयडा अथोरिटी के बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपये  निकालने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया. नोएडा अथॉरिटी के फर्जी डॉक्यूमेट और साइनिंग अथॉरिटी बन बैंक से 3 करोड़ 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. इन जालसाजों ने अपने कारनामें को नोयडा के सेक्टर 62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में अंजाम दिया.

नोएडा अथॉरिटी ने 200 करोड़ की कराई थी FD

हाल ही में नोएडा अथॉरिटी ने बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर 62 ब्रांच मे ही 200 करोड़ की फीक्स डिपोजिट कराई थी. अथोरिटी को चूना लगाने वाले जालसाजो ने बैंक में अथॉरिटी का फर्जी प्रतिनिधि बन हस्ताक्षर किये. पुदुचेरी के पते पर फर्जी बैंक अकाउंट खोला गया, और बड़ी आसानी से नोयडी अथोरिटी के एकाउंट से पैसे निकाल लिये.

ये भी पढ़ें ;-

भोजपुरी फिल्म “सब पे भारी जेनऊधारी” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

मामले का खुलासा होने पर पुलिस पुलिस के होस उड़ गये. पुलिस क टीम तत्काल जालसाजों की तलाश में जुट गई है. नोयडा पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को धरने के लिए  तीन टीमें बनाई है. तीनों टीमें अलग अलग जगहों पर दबिश दे रही है.कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है. पुलिस ने थाना सेक्टर 58 में धारा 420, 467, 468, 471, 120 भी और 409 के तहत मुकदमा दर्ज़ किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news