Monday, December 23, 2024

Heatwave: इस हफ्ते के अंत तक खत्म हो जाएगा लू का कहर, मौसम विभाग ने बताया किन राज्यों में जारी रहेगा गरमी का सितम

लू Heatwave और गर्म हवाओं से पूरा देश परेशान है. लेकिन अब भारत मौसम की ओर से खुशखबरी दी गई है. मौसम विभाग के विज्ञान विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के अंत तक देश भर में लू की स्थिति ‘खत्म’ हो जाएगी. मौसम विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह से कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. हलांकि मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि वहाँ अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.

कल लू (Heatwave) सिर्फ पश्चिमी राजस्थान में ही रहेगी

IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, “लगभग पूरे देश से ही हीटवेव खत्म हो रही है सिर्फ पश्चिमी राजस्थान और केरल में आज के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है… इसे भी हमने येलो अलर्ट के साथ जारी किया है क्योंकि हमें इसके असर की ज्यादा उम्मीद नहीं है… बंगाल की खाड़ी से तेज़ नमी का प्रवाह देश में आ रहा है, जिसके कारण देश में आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ रही हैं… इस आंधी-तूफान में बादल से जमीन पर बिजली गिरने की भी संभावना रहेगी…”

अधिकारी ने यह भी कहा कि देश में तूफान की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं क्योंकि “बंगाल की खाड़ी से देश में मजबूत नमी का प्रवाह आया है.” आईएमडी ने इन तूफानों के दौरान बिजली गिरने.की भी संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें-Anant Singh: ललन सिंह के लिए वोट मांगने के आरोपों पर बोले- मैं अभी किसी के साथ नहीं हूं. ना लालू यादव ना नीतीश कुमार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news