Sunday, December 22, 2024

Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर परिसर में हादसा, पीएसी कमांडो घायल, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

अयोध्या :  Ram Mandir राम की नगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां संवेदनशील रामजन्मभूमि परिसर में मंगलवार को गोली चलने से लोगो के बीच हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि गोली चलने के दौरान पीएससी कमांडो घायल हो गए और सीने में गोली लगी है.

Ram Mandir : SSP ने मामले को बताया हादसा

इस खबर की सूचना मिलते ही परिसर में मौजूद अधिकारियों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफेर कर दिया. हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. SSP ने मामले को एक हादसा करार दिया. लेकिन इस घटना के बार में कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं.

घटना मंगलवार शाम करीबन 6 बजे की बताई जा रही है. पुलिसकर्मियों को पीएससी कैंप से तेज गोली की आवाज आई. पास जाकर देखा तो अमेठी की जायस निवासी 32वीं बटालियन के पीएससी कमांडो रामप्रसाद पुत्र अवसान खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए थे. इस हाल में दोनों को देख अफरातफरी का माहौल बन गया. SP सुरक्षा पंकज पांडेय घायल को जल्द से जल्द अस्पताल ले गए.

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: ED कस्टडी में बिगड़ी सीएम केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल हुई 46

यहां से डॉक्टरों ने जल्द से जल्द उन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से यहां से भी डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है. X-Ray में बताया गया कि गोली सीने के बाएं तरफ लगते हुए निकलने की बात सामने आ रही है. थाना रंजन्मभूमि के SO देवेंद्र पांडेय ने मामले को लेकर बताया कि रामप्रसाद अपनी AK-47 रायफल को साफ कर रहे थे, उसी दौरान अचानक गोली चल गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news