पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक के बाद एक 48 वाहन टकरा गए. हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है हादसा रविवार रात को हुआ. हादसा नावले पुल पर हुआ है. पुणे फायर ब्रिगेड रेस्क्यू में लगा है.
पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल पर हुई एक बड़ी दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: विजय कुमार मगर, DCP (यातायात) पुणे सिटी पुलिस pic.twitter.com/tHXO8epVv2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुणे फायर ब्रिगेड ने कहा, ‘ नावले पुल जो पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर है वहां एक बड़ा हादसा हो गया, हादसे में करीब 48 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपालिटन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (PMRDA) बचाव के काम में लगी है.
बताया जा रहा है कि हादसा रविवार रात करीब 8.30 बजे हुआ. पुणे फायर ब्रिगेड ने कई घायलों पास के अस्पतालों में भर्ती कराया है.
हादसा की वजह कंटेनर बताया जा रही है
महाराष्ट्र पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह एक कंटेनर को बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कंटेनर का ब्रेक फेल की वजह से दुर्घटना हुई है. वैसे हादसे के सही कारण का अभी तक पता नहीं