Thursday, November 7, 2024

बिहार में सहकारिता मंत्री का बेतुका बयान–अग्निवीर से भर्ती होने वालों को कहा ‘हिजड़ों की फौज’ साबित होंगे

कटिहार: पूर्णिया में महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में तैयारी जोरों पर है.कटिहार में इसकी तैयारी की कमान प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव के देखरेख में चल रही है. इसी के तहत आज शहर-शहर, गांव-गांव तक रैली के लिए आमंत्रण देने के लिए प्रचार गाड़ी को रवाना करते हुए बिहार सरकार के सहकारिता सह प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. इसी दौरान मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों की बहाली को लेकर ऐसा बयान दे दिया जो बेहद आपत्तिजनक और बेतुका है .

अग्निवीर योजना के विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में यह हिजड़ों का फौजी साबित होगा .जब इस बयान पर उन्हें भारत की सेना से जोड़कर ऐसी टिप्पणी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर उन्हें नाज है मगर आज भी वह और उनकी सरकार अग्निवीर योजना का विरोध करते हैं.ये योजना जिसकी भी सोच की उपज है उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.

हलांकि जब पत्रकारों ने उनके शब्द को आपत्तिजनक बताया तब मंत्री सुरेंद्र यादव ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा  कि – ठीक आज से साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम आएगा हिजड़ों की फौज में।इनसे(अग्नीवीर) जब शादी के लिए पूछा जाएगा कि क्या करते हो तब ये कहेंगे कि रिटायर फौजी हैं तब इन्हें अपनी बेटी कौन देगा?साढ़े 4 वर्ष के बाद अग्नीवीरों का क्या होगा?

बताते चलें 25 फरवरी को रंगभूमि मैदान में महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में तैयारी जोरों पर है. ऐसे में 2024 की राजनीति को देखते हुए महागठबंधन की नेता अपने बयानों से भाजपा पर करा प्रहार करने के मूड में है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news