AAP first list for Delhi Election 2025 : दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूचि जारी की है. आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में उन लोगों को वरियता दी गई है, जो दूसरी पार्टियों से आये हैं. इस सूची के 11 नामों में से 6 नाम ऐसे हैं जो कांग्रेस या फिर बीजेपी से आम आदमी पार्टी में आए हैं. इसमें सुमेश शौकीन और ब्रह्म सिंह तंवर का नाम शामिल है.
First list of AAP for Delhi Elections is OUT✅
फिर लायेंगे केजरीवाल ♥️#PhirLayengeKejriwal pic.twitter.com/T4u3dKpWU9
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 21, 2024
AAP first list : किसे कहां से मिला टिकट
छतरपुर – ब्रह्म सिंह तंवर : बीजेपी के सीनियर लीडर और तीन बार के विधायक रहे ब्रह्म सिंह तंवर ने पिछले महीने ही AAP का दामन थामा था. तंवर को आप संजोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन करवाया था.
किराड़ी – अनिल झा बने AAP उम्मीदवार : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और किराड़ी से दो बार के विधायक रहे अनिल झा को AAP ने किराड़ी से ही उम्मीदवार बनाया है. अनिल झा भी हाल ही में भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
विश्वास नगर से दीपक सिंघला उम्मीदवार बने हैं.
रोहतास नगर से सरिता सिंह बनी AAP की उम्मीदवार
लक्ष्मी नगर से BB त्यागी बने AAP के उम्मीदवार : बीबी त्यागी ने भी भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था.
बदरपुर से राम सिंह उम्मीदवार होंगे.
सीलमपुर से जुबैर चौधरी उम्मीदवार होंगे : आप ने बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है. कांग्रेस से 5 बार विधायक के विधायक मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद और उनकी पत्नी कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी को आप ने 29 अक्टूबर को अपनी पार्टी ज्वाइन कराया था.