Sunday, February 23, 2025

AAP on Kejriwal Bail: पहले सुप्रीम कोर्ट को कहा शुक्रिया, फिर सीबीआई जांच और गिरफ्तारी को बताया बीजेपी का षड्यंत्र

AAP on Kejriwal Bail: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के धन शोधन मामले में दी गई अंतरिम जमानत पर जहां आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई वहीं, सीबीआई जांच के चलते उन्हें रिहाई नहीं मिलने को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा. पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने षड्यंत्र रच केजरीवाल को सीबीआई द्वारा उसी दिन गिरफ्तार करवाया जिस दिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना था.

AAP on Kejriwal Bail: सीबीआई से केजरीवाल की गिरफ्तारी करवाना बीजेपी का षड्यंत्र

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के कुछ देर बाद आप ने एक प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा. दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “…भाजपा को पता था कि अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है और SC से भी जमानत मिल जाएगी इसलिए उन्होंने एक और षड्यंत्र रचा और SC में जिस दिन अरविंद केजरीवाल की जमानत का केस आना था उससे पिछले दिन अपने एक और राजनीतिक हथियार CBI से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया… इस देश के एक के बाद एक हर न्यायालय ने आपके(भाजपा) षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है… अरविंद केजरीवाल की ये जमानत आज पूरे देश के सामने ये साफ कर देती है कि अरविंद केजरीवाल सत्य के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे.”

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत-संजय सिंह

आप के सांसद और शराब घोटाला मामले में बेल पर बाहर आए नेता संजय सिंह ने भी केजरीवाल को मिली जमानत के बाद पोस्ट लिख खुशी जताई. संजय सिंह ने लिखा,“झूठे केस लगाकर सच को कब तक क़ैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है. ED कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं @ArvindKejriwal को ED ने झूठा फँसाया गया है. सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत है. “तानाशाही मुर्दाबाद” ”

भाजपा की केंद्र सरकार को बड़ी सीख दी है न्यायालय ने- सौरभ भारद्वाज

वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट कर कहा, “पहले जज न्याय बिंदु ने ED मामले में बेल दी, अब देश की सबसे बड़ी अदालत ने अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम जमानत दी. भाजपा की केंद्र सरकार को बड़ी सीख दी है न्यायालय ने. केंद्र अब भी मनमानी करेगा तो घमंड और टूटेगा.”

माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार-राघव चड्ढा

वहीं आप के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने पोस्ट किया, “@ArvindKejriwal को अंतरिम जमानत देने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार. न्याय की जीत हुई. सत्यमेव जयते”

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: ईडी जांच में दिल्ली के CM को मिली अंतरिम जमानत, सीबीआई मामले में जेल में ही रहेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news