आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद उनके बिजनेस पार्टनर हामिद अली गिरफ्तार कर लिये गये हैं. हामिद अली को दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया.शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान और उनके बिजनेस पार्टनर के यहां पर भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने छापेमारी की थी, छापेमारी में हामिद अली के घर से एक बरेटा पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद हुए थे. उसके पास से 12 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ था.
अपने विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी उनके और विधायक गिरफ्तार होंगे.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा है कि -“पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया.कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे, फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला. अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है. अभी और भी कई MLAs को गिरफ़्तार करेंगे. गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है