Wednesday, December 18, 2024

दिल्ली विधानसभा के लिए आप की तीसरी सूचि जारी, आतिशी औऱ केजरीवाल यहां से लड़ेंगे चुनाव

AAP Candidate Third List : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. इस बीच चुनावी समर में उतरने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. पार्टी ने रविवार को अपने उममीदवारो के नामों की आखिरी सूचि जारी की है, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नाम हैं.इस लिस्ट में सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई दिग्गजो के नाम हैं. इस बार आदमी पार्टी ने कुछ महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के सीटों मे भी बदलाव किया है.

AAP Candidate Third List  : केजरीवाल नई दिल्ली तो आतिशी कालकाजी से उम्मीदवार

पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से ही चुनीव लड़ेंगे ,वहीं वर्तमान सीएम आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेगी. दो उमीदवारों की सीट में फेरबदल हुआ है. कस्तूरबा नगर से वर्तमान विधायक मदनलाल को हटा कर उनकी जगह पर भाजपा से आये रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया है . वहीं उत्तम नगर से मौजूदा विधायक नरेश बालियान की पत्नी  पोश बालियान को उतारा गया है.

आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली में 5 मुस्लिम उम्मीदवारो को उतारा है.

मोतिया महल से सोहेब इकबाल, बल्लीमारान से इमरान हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 10 महिलाओं  को आप ने टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने कुल मिलाकर सभी 70 सीटों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें पहली सूची में 11 नाम  और दूसरी में 20 नामों की घोषणा की थी.

तीसरी सूची में महत्वपूर्ण नाम

आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में अपने दोनों स्टार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. मौजूदा सीएम आतिशी कालकाजी से तो पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लडेंगे.

ओखला से अमानतुल्लाह खान को टिकट मिला है.

मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को उतारा गया है.

ग्रैटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज प्रत्याशी हैं

बाबरपुर से मंत्री गोपाल राय

तिलक नगर से जरनैल सिंह

शकूर बस्ती से सत्येन्द्र कुमार जैन

सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत

नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन और

सदर बाजार से सोम दत्त चुनाव लडेंगे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news