दिल्ली के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने बीजेपी पर उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि बीजेपी अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस चलाया रही है. चीमा ने आरोप लगाया की बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है.
आप पंजाब के ट्वीट से एक ट्वीट भी किया गया है जिसमें लिखा है, “सीरियल किलर बीजेपी अब पंजाब में अपना ऑपरेशन लोटस लेकर आ गई है. पंजाब में आप के विधायकों को 25-25 करोड़ के ऑफर दे रही है. लेकिन बीजेपी भूल रही है कि आम आदमी पार्टी का एक भी विधायक बिकाऊ नहीं है. दिल्ली की तरह पंजाब में भी बीजेपी का ऑपरेशन फेल होगा.”
Serial Killer BJP अब पंजाब में अपना Operation Lotus लेकर आ गई है।
Punjab में AAP के MLAs को ₹25-25 crore के offer दे रही है।
लेकिन BJP भूल रही है कि आम आदमी पार्टी का एक भी विधायक बिकाऊ नहीं है। दिल्ली की तरह पंजाब में भी BJP का Operation Fail होगा।
– @HarpalCheemaMLA pic.twitter.com/45h9RD3e1i
— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 13, 2022
हरपाल सिंह चीमा ने की प्रेंस कांन्फ्रेंस
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर अपने आरोप को दोहराया. चीमा ने कहा बीजेपी आप विधायकों को खरीदकर पंजाब में आप की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी पंजाब में ऑपरेशन लोटस के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ पैसों का भी उपयोग कर रही है. वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि बीजेपी ने आप से अलग होने के लिए हमारे विधायकों को 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई. इतना ही नहीं बीजेपी ने इन विधायकों को बड़े पद का भी लोभ दिया. इसके साथ ही उनसे कहा कि अगर आपको और विधायक मिल जाते हैं तो आपको 75 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
कांग्रेस विधायक पहले ही बीजेपी के संपर्क में-चीमा
हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि बीजेपी नेता आप विधायकों से कह रहे हैं कि उन्हें सरकार गिराने के लिए केवल सिर्फ 35 विधायकों की जरूरत है. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस के विधायक पहले ही उनके संपर्क में हैं. चीमा ने बताया कि बीजेपी ने पंजाब में 7 से 10 आप विधायकों से संपर्क किया. हरपाल सिंह चीमा ने इन विधायकों का नाम नहीं बताया.