Thursday, December 12, 2024

Bettiah बेतिया के आकाश ने जिले का नाम किया रौशन, BPSC में मिला 9वां रैंक

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया : कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. कोशिश करने पर सफलता जरूर मिलती है और इसी जज्बे के साथ पश्चिम चंपारण Bettiah के एक युवक ने अपना और जिले का नाम रोशन कर दिखाया है.

BPSC में 9 वा रैंक लाए आकाश कुमार
BPSC में 9 वा रैंक लाए आकाश कुमार

BPSC परीक्षा में टॉपर 9 की सूची में शामिल हुआ है. बेतिया के एक छोटे से गांव में आकाश कुमार ने अपनी पढ़ाई की है और सफलता हासिल भी की है.बताया जा रहा है कि आकाश कुमार ने गांव से ही हाई स्कूल किया है.आकाश ने BPSC में 9 वां रैंक हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: Gaya: रौशन कुमार चंदन ने 322 वां रैंक लाकर ,गया जिले का नाम…

Bettiah के आकाश को BPSC में 9 वां रैंक मिला 

बता दें कि पश्चिम चम्पारण के साठी थाना क्षेत्र के दुमदुमवा गांव निवासी ब्रजेश ठाकुर के पुत्र आकाश कुमार हैं जो बीपीएससी में 9 वा रैंक लेकर गांव के साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है.आकाश कुमार के पिता एक किसान हैं. वहीं उनकी माता सरिता देवी गृहिणी हैं. चार भाइयों में आकाश सबसे बड़े हैं. आकाश ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हासिल की और साठी के बलिराम हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं.

पहले ही प्रयास में मिली सफलता

आकाश कुमार मोतिहारी के मुंशी सिंह महाविद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद स्नातक के लिए बनारस चले गए. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद आकाश सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. सेल्फ स्टडी के बदौलत आकाश ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली है. वहीं आकाश कुमार ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद यहां तक पहुँचे हैं. इस सफलता के बाद माता पिता बहुत खुश हैं. पूरे गाँव के लोगों ने आकाश कुमार को मिठाई खिलाई और बधाई दी और फूल माला पहना कर स्वागत किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news