Monday, March 10, 2025

कैथल में रॉन्ग साइड गाड़ी चला रहा युवक पकड़ा, दावा किया तहसीलदार होने का

कैथल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना अब सरकारी अधिकारियों को भी महंगा पड़ रहा है. कैथल ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ढांड तहसीलदार अचिन का 500 रुपये का चालान काट दिया. तहसीलदार रेलवे फाटक पर रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया. चालान भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई. तहसीलदार अचिन अपनी गाड़ी से रेलवे फाटक के पास पहुंचे और रॉन्ग साइड से निकलने लगे. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत उन्हें रोककर चालान काट दिया. नियमों के अनुसार, चालान ऑनलाइन भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई.

रेलवे फाटक पर अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश करते हैं. इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है. इसी को देखते हुए सोमवार को ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने वहां कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने कई लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा, जिनमें ढांड तहसीलदार अचिन भी शामिल थे.

पहले भी कर चुके हैं सख्त कार्रवाई
कैथल ट्रैफिक पुलिस इससे पहले भी कई प्रभावशाली लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुकी है. कुछ समय पहले ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने सीआईडी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के बेटे का 17,000 रुपये का चालान काटा था. इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई थी. ट्रैफिक एसएचओ और एक सब-इंस्पेक्टर के बीच बहस भी हो गई थी.

सख्ती से सुधर रहा है ट्रैफिक
ट्रैफिक पुलिस की लगातार सख्ती से आम जनता में भी जागरूकता बढ़ रही है. अब न केवल आम नागरिक बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी नियमों का पालन करने को मजबूर हो रहे हैं. कैथल ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह सरकारी अधिकारी ही क्यों न हो. ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने कहा कि रेलवे फाटक पर नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए पुलिस इस इलाके में विशेष निगरानी कर रही है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें.

ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने बताया, तहसीलदार की गाड़ी रेलवे फाटक की ओर से रॉन्ग साइड से आ रही थी. जैसे ही उन्हें रुकवाया तो उन्होंने अपना परिचय दिया. अपनी रैंक बताई. उनका चालान काटा गया. मौके पर ही ढांड तहसीलदार अचिन ने अपना चालान भर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news