नई दिल्ली बात जर्मनी से लंदन जा रही एक फ्लाइट की है. यहां एक 27 साल की लेह विलियम्स ( Leah Williams) महिला ने फ्लाइट में मौजूद सारी मूंगफली इसलिए खरीद ली कि क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि विमान में कोई और मूंगफली खाये. ये सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. महिला (Leah Williams) ने फ्लाइट में मौजूद मूंगफली खरीद ली जिसकी कीमत तकरीबन 15 हजार रुपये थी. आप सोच रहे होंगे महिला (Leah Williams) या तो बहुत दुष्ट स्वाभाव की होगी या उसे मूंगफली बहुत पसंद होगी. लेकिन जनाब ये दोनो ही बाते सही नही हैं.
Leah Williams को है गंभीर बीमारी
दरअसल लेह विलियम्स (Leah Williams) नाम की महिला एक गंभीर बीमारी एनाफिलेक्टिक शॉक से पीडित थी. इस बीमारी के कारण उसे मूंगफली से जबर्दस्त एलर्जी है. इस एलर्जी के कारण लेह विल्यम्स (Leah Williams) को ना केवल मूंगफली खाने से बल्कि आसपास भी कोई मूंगफली खा रहा हो तो उसकी गंध से भी परेशानी हो जाती है. ये परेशानी इस हद तक बढ़ जाती है कि इससे जान पर भी खतरा हो सकता है.
यात्रा से पहले केबिन क्रू को करती है सूचित
लेह विलियम्स जब भी सफर करती हैं तो पहले ही केबिन क्रू को इस बात की जानकारी दे देती है. इस बार भी विलियम्स जब जर्मनी से लंदन बिजनस क्लास में जा रही थी और तब भी उसने केबिन क्रू को अपनी बामारी के बारे में बताया औऱ गुजारिश की कि किसी को मूंगफली न परोसी जाये. क्योंकि अगर आसपास मौजूद व्यक्ति मूंगफली खा रहा होगा, तब भी उसे दिक्कत हो सकती हैं. लेकिन केबिन क्रू ने लेह विलियम्स की रिक्वेस्ट को मानने से इंकार करते हुए कहा कि वो दूसरे यात्रियों के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं.
विमान में मौजूद सारा स्टाक खरीदा
जब केबिन क्रू ने दूसरे यात्रियों का हवाला देते हुए बीमार लेह विल्यम्स की रिक्वेस्ट मानने से इंकार कर तो कोई आर चारा ना देखतक लेह विलियम्स ने विमान में मौजूद मूंगफली के 48 पैकेट्स खरीद लिये जो लगभग 15 हजार रुपये के थे. लेह विलियम्स ने विमान में मौजूद सारा स्टाक ही खरीद लिया. इस तरह से 27 साल की लेह विलियम्य ने आने वाले खतरे को टाला .