संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास (Rohtas): बिहार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक महिला की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है. रोहतास जिले के सासाराम में एक पदाधिकारी के घर भोजन बनाने वाली महिला इंदु देवी का शव रेल लाइन से पुलिस ने बरामद किया है.
मृतक महिला झारखंड राज्य के गड़वा जिला के टड़वा महेश पाल कि पत्नी इंदू देवी बताई गई है. बताया गया कि उक्त महिला यहां रहकर सासाराम एग्जीक्यूटिव स्ट्रेट के लिए भोजन बनाती थी. जहां आज पंडित दीनदयाल गया रेल खंड सासाराम जंक्शन के पश्चिम फजलगंज तकिया के समीप रेल लाइन से महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया.
ये भी पढ़ें: शेखपुरा: 2 दिन पूर्व शाहिल कुमार के मिले शव के मामले को पुलिस…
फिलहाल शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पुलिस की अगली कार्रवाई जारी है. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. महिला ने फजलगंज तकिया के पास से मंदिर में जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.