Friday, November 22, 2024

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर,बिना बताए ड्यूटी से गायब 17 सरकारी डॉक्टर बर्खास्त

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक की. ये बैठक सचिवालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में हुई जहां कुल 41 फैसलों पर मुहर लगी है.

नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए सूबे के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात 17 चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया है. सभी डॉक्टर लंबे समय से बिना सूचना के गायब थे. स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.

इन चिकित्सकों को किया गया बर्खास्त

खगड़िया सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आलोक कुमार

नवादा के गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन शेखर

शेखपुरा सदर अस्पताल के डॉ मनोज कुमार गहलोत

जहानाबाद के घोसी रेफरल अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण कुमार साहू और डॉक्टर शिवलोक नारायण अंबेडकर

मुजफ्फरपुर के केवटसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिन्हा

गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉ शशि भूषण सिन्हा

सूर्यगढ़ा के चिकित्सक श्रवण ठाकुर

सुपौल सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर सुरैया तरन्नुम

मधुबनी सदर अस्पताल की डॉक्टर रंजना कुमारी

जहानाबाद सदर अस्पताल की डॉक्टर दिव्या किरण

अरवल सदर अस्पताल की डॉ नम्रता सिन्हा

नवादा सदर अस्पताल के डॉक्टर राहुल कुमार मंगलम

दरौली के डॉक्टर नीतीश कुमार

गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेहान लारी

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर दीपक कुमार

सहरसा सदर अस्पताल के डॉक्टर दीपक कुमार

यह सभी चिकित्सक 5 साल या उससे अधिक अवधि से लगातार अनुपस्थित थे. इस आरोप में इन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

3 लेवल क्रॉसिंग को मंजूरी

बिहार के 3 जिलों में 3 लेवल क्रॉसिंग के बदले पहुंच पथ और आरओबी निर्माण के लिए 229 करोड़ 14 लाख रुपये में से राज्यांश मद में 139 करोड़ 48 लाख ₹38000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. बिहार के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए जनसहयोग से भूमि एवं भवन प्राप्त करने एवं नामांतरण की प्रक्रिया की स्वीकृति दी गई है.

18 विषयों में होगी एमए की पढ़ाई

बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में कुल 18 विषयों में स्नातकोत्तर विभाग की स्थापना, पटना विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की स्थापना तथा पटना विश्वविद्यालय के तहत विधि महाविद्यालय के लिए सहायक अध्यापक, प्राध्यापक के 148 पद तथा शिक्षकेतर कर्मियों के 41 पद, कुल 189 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है . राज्य के विश्वविद्यालय एवं अंगी भूत महाविद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नत्ति के लिए कैरियर एडवांसमेंट स्कीम 2018 की परीनियम प्रारूप पर स्वीकृति दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्यालय में 5 नए वाहन चालकों के पद सृजन की स्वीकृति दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news