Sunday, February 23, 2025

Theft on horse मामले में घोड़े पर चोरी करने आये थे चोर,एक चोर को लोगों ने पकड़ा

कानपुर :बुधवार 20 दिसम्बर की रात कानपुर शहर के बर्रा-6 के राधा-कृष्ण मंदिर में कथित तौर पर डकैती का प्रयास हुआ.घोड़ों पर सवार Theft on horse दो युवक मंदिर पहुंचे. उनमें से एक ने राधा-कृष्ण मंदिर के ताले को तोड़ने की कोशिश की, जबकि दूसरा लुटेरा निगरानी करता रहा.जब पड़ोस में रहने वाले दो व्यक्ति बाहर आए. तो उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो चोर अपने घोड़ों पर सवार होकर भाग गया. यह पूरी घटना मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Theft on horse
Theft on horse

Theft on horse मामले में एक चोर को पकड़ा

मोहल्ले के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. जबकि दूसरा फरार हो गया. चोर के नाबालिग होने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया.बर्रा-6 केडीए धर्मशाला के पास राधा-मोहन मंदिर है. मंदिर की देखरेख करने वाले निखिल सोनी ने बताया कि 20 दिसंबर की रात 1 बजे घुड़सवार दो चोर मंदिर में धावा बोल दिया.एक कम उम्र का लड़का तो घोड़े पर ही बैठा रहा, लेकिन दूसरा मंदिर का दान पात्र तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था.इस दौरान देखरेख करने वाले जतिन और रवि जग गए और चोरों को दौड़ा लिया.इस पर लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया.जबकि दूसरा भाग निकला.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news