Tuesday, December 24, 2024

जयनगर में रेलवे ट्रैक पर खड़ी Pawan Express के AC कोच में अचानक लगी आग,स्टेशन पर मची अफरातफरी

मधुबनी: ( रिपोर्टर-अजय धारी सिंह) जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस Pawan Express की AC बोगी संख्या B1 में दिन के 12 से 1 बजे के करीब अचानक आग लग गई.जिसके बाद अफरातफरी मच गई.आग लगने के बाद बोगी धू-धू कर जलने लगी. जिसकी सूचना पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों के साथ कर्मियों के  सहयोग से आग पर काबू पा लिया.अभी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Pawan Express
Pawan Express

Pawan Express आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया

दिन के करीब 12 – 1 बजे के करीब प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी जयनगर से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस के AC बोगी से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते धुआं के साथ आग की लपटें दिखाई देने लगी. बोगी के धू धू कर जलने के बाद अफरातफरी मच गई. आग की सूचना मिलने पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों के साथ कर्मियों ने एसी बोगी का शीशा को तोड़कर, हैडेंट के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. आग लगने से AC बोगी के परदे जल गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.आग लगने के बाद गाड़ी खुल नहींं सकी और निर्धारित समय 1 बजकर 10 मिनट के बदले करीब 1 घंटा 26 मिनट की देरी से 2 बजकर 26 मिनट पर जयनगर से मुंबई के लिए रवाना हुई. घटना में यात्री या किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news