Wednesday, December 25, 2024

पाकिस्तान के अस्पताल की छत से मिला लाशों का अंबार, वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके भी होश !

अभी तक पाकिस्तान सिर्फ अपनी आतंकी गतिविधियों से दुनिया को हिलाया करता था. इसी बीच आज एक खबर ने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया. पाकिस्तान से एक दिल दहलाकर रख देने वाली खबर सामने आई है . जिसने पूरी दुनिया के रोंगटे खड़े कर दिए . पाकिस्तान के मुल्तान शहर में मौजूद पंजाब निश्तार हॉस्पिटल की छत पर सैकड़ों लाशें बरामद हुई हैं . बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल की छत पर मिले सभी शवों में चीर-फाड़ की जा चुकी है. उन शवों से अंग भी गायब हैं. जिनमें से कुछ शवों को पार्ट्स निकालने के बाद दोबारा सिला तक नहीं गया. कई शवों के सीने खुले हुए थे . इस रूह कंपा देने वाली खबर को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि शवों से हृदय व लंग , किडनी जैसे अंग निकाले गए हैं.

खबर के सामने आते ही हर तरफ खलबली मची है . जो भी ये खबर सुन रहा है खौफ के मारे उसके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई . मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब निश्तार हॉस्पिटल की छत पर मिले इन शवों की संख्या 500 के आसपास बताई जा रही है. ये शव किसके हैं और हॉस्पिटल की छत पर क्यों रखे गए थे, इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. ना ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया. हालाँकि, ऐसा कहा जा रहा है कि या तो इन शवों का उपयोग मानव अंगों की तस्करी के लिए किया जा रहा था या फिर इन पर चिकित्सा प्रयोग किया गया होगा.
लाशों की हालत भी बहुत बुरी है मानों काफी वक्त से ये लाशें ऐसी ही पड़ी हों. किसी की छाती खुली पड़ी है तो किसी की खोपड़ी .

पंजाब निश्तार हॉस्पिटल की छत पर मिले इन शवों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालाँकि, ये वीडियो आपको परेशान कर सकता है, क्योंकि दृश्य काफी डरा देने वाले हैं.

इस मामले में पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के मुख्यमंत्री के सलाहकार चौधरी जमां गुर्जर ने पंजाब निश्तार हॉस्पिटल का दौरा भी किया. इस दौरे में उन्होंने सभी शवों का अंतिम संस्कार करने का आदेश देते हुए संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को मामले की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

वहीं, मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने शव को गलत तरीके से रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मामले की जाँच के लिए दक्षिण पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव साकिब जफर ने विशेष स्वास्थ्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की टीम गठित की है. जो मामले की तह तक जाएंगे. साथ ही साथ तीन दिन के अंदर जाँच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news