Friday, December 13, 2024

Sati Bihula में पायस पंडित संग नजर आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत,प्रयागराज में चल रही है शूटिंग

Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म सती बिहुला Sati Bihula की शूटिंग  प्रयागराज में शुरू हुई है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में पायस पंडित और प्रिंस सिंह राजपूत नजर आएंगे. फिल्म सती बिहुला Sati Bihula महिलाओं के समर्पण की लोकगाथा पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन रितेश ठाकुर कर रहे हैं.

Sati Bihula
Sati Bihula

Sati Bihula की कहानी लोकगाथा पर आधारित  

फिल्म सती बिहुुला लोक गाथा पर आधारित कहानी फिल्म है, जो बिहार में निम्न वर्ग खास कर दलितों में काफी प्रचलित है.फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर कहते हैं कि खासतौर पर दलित जातियों में प्रचलित ये लोकगाथा अब अपनी जातीय सीमाओं से परे पूरे बिहार में पसंद की जाती है. इस फिल्म की कहानी सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं के समर्पण और महत्व को रेखांकित करती है.

लोकगाथा को परदे पर अमर करना आसान नहीं: प्रिंस सिंह राजपूत

फिल्म को लेकर प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि लोकप्रिय लोकगाथा को परदे पर अमर करना आसान नहीं है, फिर भी हमारी टीम इस कहानी पर एक शानदार फिल्म लेकर आने वाले हैं. ये फिल्म लोगों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू कराएगी.

Sati Bihula
Sati Bihula

क्या सती बिहुला की कहानी 

फिल्म की कहानी को लेकर निर्देशक रितेश ठाकुर का कहना है कि ये कहानी एक राजा के महल से शुरु होती है. बिहुला बंगाल के लक्ष्मीपुर के राजा की बेटी थी. लोकगाथा है कि बिहुला की शादी बाला लखंदर से होती है औऱ वो अपने ससुराल नेवला, बिल्ली और गरुड़ के साथ पहुंचती है. ग्रामीन परिवेश की इस कहानी में बताया गया है कि एक तांत्रिक बिहुला और उसके पति के पीछे पड़ जाता है और तमाम सावधानी के बावजूद तांत्रिक लखंदर को सांप से डंसवाने में कामयाब हो जाता है. बिहुला के पति लखंदर की मौत हो जाती है. उसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और जो बिहुला करती है, वही इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी है और यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी. अभी हम सभी इसको जीवंत बनाने के लिए लगातार इस सर्दी में शूट कर रहे हैं.

Sati Bihula
Sati Bihula

लोक संस्कृति की अमर किरदार सती बिहुला: पायस पंडित

पायस पंडित ने बताया कि लोक संस्कृति की अमर किरदार सती बिहुला को जीना मेरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है. यह कहानी ही मुझे खूब पसंद आई है. यह कहानी महिलाओं के सशक्त होने का प्रमाण है और इससे पता चलता है कि महिलाएं हर युग में मजबूत रही हैं, बस उसे अपने शक्ति को पहचानने की जरूरत है.

Sati Bihula
Sati Bihula

उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरी अब तक की सभी फिल्मों में स्पेशल है और मैं चाहूंगी कि हमारी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिले. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news