बैतूल : शुक्रवार (19 अप्रैल) को देशभर के 21 राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण को लेकर मतदान हुए. वहीं मध्य प्रदेश में चुनावी ड्यूटी Election Duty खत्म करके कैंप की और जा रही जवानों से भरी बस एक ट्रक से जा टकराई जिसके बाद जवानों से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 21 जवान घायल हो गए। जिनकों बाद में इलाज के लिए बैतूल और शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Election Duty – पुलिस कर रही है जांच
पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है. वहीं घायलों में नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, केलाराम, आसिफ अली, सज्जन सिंह, राहुल सोलंकी, रमेश, देवेंद्र वर्मा, अखिलेश बनवारी, नारायण सिंह, असलम, दिनेश, मनोहर लाल, मुकेश, माधव सिंह, पर्वत सिंह,राम सिंह, रामबाबू ,इंद्रपाल, राहुल वर्मा, अखिलेश और दिनेश शामिल हैं. ये बस एमपी के राजगढ़ जा रहे थी। आपको बता दें 19 अप्रैल को पूरे देश की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव संम्पन्न हुए, इसके अलावा छत्तीसगढ़ की केवल 1 सीट पर चुनाव मतदान हुआ।
ट्रक से टकरा गई थी जवानों से भरी बस
शुक्रवार की शाम को जब चुनावों की ड्यूटी पूरी करके थके हुए जवान जब बस में सवार होकर अपने कैंप की और जा रहे थे तब नेशनल हाईवे 47 पर जवानों से भरी बस अचानक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस पल्ट गई। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 39 जवान सवार थे। सभी छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे और बैतूल के रास्ते राजगढ़ जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए बैतूल और शाहपुर में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है।