Abhishek Manu Singhvi : देश में राजनेताओं के अलग अलग ठिकानों से नोटों की गड्डियां मिलने के बारे में तो हम सबने सुना है लेकिन ये पहला मौका है जब देश की संसद में एक सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिली है. मामला राज्यसभा का है,जहां कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंहवी की सीट के नीचे से नोटों की गड्डी मिली है. इसके बारे में जानकारी सभापति जगदीप धनकड़ ने सभा को दी. सभापति ने सदन को बताया कि राज्यसभा में बीते दिन कार्रवाई खत्म होने के बाद नियमित सुरक्षा सुरक्षा जांच के दौरान जांचकर्ताओं को कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे से नोटों की गड्डी मिली थी. इस पर राज्यसभा में सुबह से ही खूब हंगामा हुआ. सभापति धनखड़ ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच की जा रही है.
I here by inform the members that during the routine anti-sabotage check of the chamber after the adjournment of the House yesterday. Apparently, a wad of currency notes was recovered by the security officials from seat number 222 which is presently allotted to Abhishek Manu… pic.twitter.com/cbSsYVU2hz
— DD News (@DDNewslive) December 6, 2024
Abhishek Manu Singhvi ने दी अपनी सफाई
वहीं इसके बारे कांग्रेस नेता सिंहवी ने कहा कि उन्हे इसके बारे में आज ही पता चला है.सिंहवी ने अपनी सफाई मे कहा कि मैं राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट लेकर जाता हूं. गुरुवार को मैं 12:57 पर संसद पहुंचा और सदन से 1 बजे निकल गया. डेढ़ बजे तक कैंटिन मे बैठकर चला गया था.
#WATCH | Delhi: Congress MP and advocate Abhishek Manu Singhvi says “I am quite astonished to even hear about it. I never heard of it. I reached the inside of the House yesterday at 12.57 pm. The House rose at 1 pm. From 1 to 1:30 pm, I sat with Ayodhya Prasad in the canteen and… https://t.co/XISu0YQm0Z pic.twitter.com/e2k9iBE43P
— ANI (@ANI) December 6, 2024